अलवर में फिर एक बार गोतास्करी की घटना सामने आई है , रात करीब साढ़े तीन बजे , गौ रक्षों की सूचना पर पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेट्स को तोड़कर भागे गो तस्करों ने फायरिंग भी की , मामला अलवर अकबर पुर थाना क्षेत्र का है जब देर रात गोरक्षको को नाटनी का बारां की तरफ से गोत्स्कारो के आने की जानकारी मिली जिसकी सूचना पुलिस को दी गई , पुलिस ने नाकेबंदी कराते हुए बैरिकेट्स लगा कर गोत्स्करों को रोकने का प्रयास किया लेकिन गोतास्कर बेरीकेट्स तोड़कर भाग निकले । इस दौरान गोतास्करो की गाड़ी पंचर करने में गोरक्षक कामयाब रहे लेकिन फिर भी गोतास्कर गाड़ी को भगाते रहे ।
गौ रक्षक दलों ने और पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और अलवर में ढाई पेढ़ी के पास गोतास्कार गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए , पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर उसमे भरे 16 गोवंश को मुक्त कराया जिसमे तीन गोवंश मृत पाए गए ।
अकबरपुर पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक प्रकाश चन्द्र ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि नारायण पुर की तरफ से एक ट्रक में गोवंश भरकर अलवर शहर की तरफ लाया जा रहा है वही मोके पर पुलिस ने बेरिगेट लगाकर रोका लेकिन ट्रक ड्राइवर ट्रक से बेरिगेट को तोड़कर अलवर शहर की तरफ ट्रक को भगाने लगा इसी बीच गौ सेवक लगातार ट्रक का पीछा कर रहे थे तब ट्रक में सवार तस्करों ने गौ सेवको पर तीन राउंड फायरिंग की और उसके बाद ट्रक को छोड़ मोके से तस्कर फरार हो गये ।
पुलिस ने पीछा भी किया लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे गौ सेवकों ओर पुलिस की सहायता से ट्रक के अंदर गायों को बाहर निकलने का काम किया गया जिसके अंदर कुल 16 गोवंश थे जिनमे तीन गाये मृत थी गोवंशो को कांजी हाउस गौ शाला में छोड़ा गया वही मृत गायों का पोस्टमार्टम कराया गया