Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #मनोरंजन / लाइफस्टाइल #राजस्थान #राज्य

कॉन्टेंट क्रिएटर अपूर्वा माखीजा को आईफा की ब्रांड एम्बेसडर से हटाया, अपूर्वा माखीजा विवादों में है.

कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखीजा , इन दिनों रणवीर अल्लाहाबादिया और समय रैना के चर्चित शो की वजह से विवादों में घिरी हुई हैं…फिलहाल तीनों पर शिकंजा कसता जा रहा है लगातार नामी लोग इनसे दूरी बना रहे है यहां तक कि राजस्थान में होने वाले इंटरनेशल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स(आईफा) की ब्रांड एम्बेसडर अपूर्व को विवादों में घिरने के बाद से से लिस्ट से हटा दिया गया है. आपको बता दे को ‘द रेबेल किड’ के नाम से भी जाना जाता है.

आपको बता दे आईफा अवॉर्ड्स राजस्थान के जयपुर में अगले महीने होने वाला है. इस आयोजन के लिए अपूर्वा मखीजा को आईफा के साथ-साथ राजस्थान टूरिज्म के कोलाबोरेशन में एक शूट भी करना था. लेकिन अब अपूर्वा का आईफा की एम्बसेडर लिस्ट से नाम हटा लिया गया है. राजस्थान टूरिज्म ने यह एक्शन लिया है. रिपोर्ट में राजस्थान की पर्यटन मंत्री और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के कार्यालय से जारी आधिकारिक बयान का हवाला देते हुए कहा गया है, “IIFA की ओर से कहा गया है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा माखीजा का नाम IIFA एंबेसडर की सूची से हटा दिया गया है.”

दरअसल पिछले दिनों कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडिया गॉट लैटेंट’ के एक एपिसोड में अपूर्वा मखीजा भी थीं, जब रणवीर अल्लाहाबादिया ने पेरेंट्स सेक्स पर विवादित कमेंट किया था. इसके बाद तीनों के खिलाफ अनेकों स्थानों पर एफआईआर भी दर्ज हुई ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *