हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला बस अड्डे पर शनिवार को एक लावारिस संदिग्ध सूटकेस नजर आता है लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंचे पुलिस ने जब सूटकेस खोला तो सनसनी फैल गई सूटकेस में एक महिला का शव था जांच में पता चला मृतका कांग्रेस की स्थानीय नेता हिमानी नरवाल है लेकिन किसने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया यह पता लगाने के लिए पुलिस ने टीमों का गठन कर उस क्षेत्र सहित मृतका के घर के आसपास से करीब 180 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया ,हिमानी नरवाल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी राहुल गांधी के साथ सक्रियता से नजर आई थी ।
आपको बता दे कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता हिमानी सोनीपत के कथूरा गांव की रहने वाली थीं। सोशल मीडिया पर वह खुद को रोहतक ग्रामीण में भारतीय युवा कांग्रेस का उपाध्यक्ष बताती थीं। साथ ही वह कांग्रेस के कार्यक्रमों और रैलियों में हरियाणा का लोक नृत्य करने के लिए भी काफी मशहूर थीं। कहा जाता है कि वह कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ कार्यक्रमों में भी नजर आती रही हैं । वह कानून की पढ़ाई कर रही थीं और पिछले करीब एक दशक से कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई थीं।
पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोप में 30 वर्षीय सचिन को गिरफ्तार किया है ,सचिन बहादुरगढ़ का रहने वाला है। कनौदी में उसकी मोबाइल की दुकान है। खबर है कि उसकी शादी हो चुकी है और 2 बच्चे भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उसने पुलिस पूछताछ में हत्या की बाद मान ली है। हालांकि, पुलिस ने इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है..
रिपोर्ट्स के अनुसार, उसने पुलिस को बताया है कि सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद उसके हिमानी से संबंध बन गए थे। उसका कहना है कि हिमानी ने उसे घर बुलाया और संबंध बनाने का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। उसने ये भी कहा है कि हिमानी की तरफ से लाखों रुपए ऐंठने के बाद भी उससे रुपये मांगे जा रहे थे, जिसके चलते उसने परेशान होकर हत्या को अंजाम दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सचिन को 2 मार्च को निकाय चुनाव से पहले हिमानी ने उसे घर बुलाया था, जहां रुपयों की फिर मांग की गई। इस मांग से परेशान होकर उसने हिमानी की हत्या कर दी और वापस अपनी दुकान लौट गया। फिर दोबारा हिमानी के घर आया और सूटकेस में शव रख कर ले गया। सूटकेस को पहले रिक्शा और फिर बस से सांपला स्टैंड तक लेकर गया। सचिन ने मोबाइल चार्जर के तार से गला घोंटकर हत्या की थी।
फिलहाल आरोपी सचिन पुलिस गिरफ्त में है पुलिस उससे अभी गहनता से पूछताछ में जुटी है ।