Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

देश भर में बिट्टू के खिलाफ कांग्रेस कर रही है प्रदर्शन…

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) ने राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के हालिया बयान देने पर सुर्खियों में बने हुए है भले ही बिट्टू के खिलाफ कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन कर रही है लेकिन बिट्टू अपने बयान पर कायम है यहां तक की तीखा जवाब देते हुए वह अब भी राहुल गांधी को लगातार घेर रहे है ।

पहले आपको बताते है कोन है रवनीत सिंह बिट्टू जो मोदी सरकार में मंत्री है । राजस्थान से राज्यसभा सांसद है ,

पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान सिखों को लेकर एक बयान दिया था. राहुल गांधी के इसी बयान पर रवनीत सिंह बिट्टू ने उन्हें आतंकी बता दिया था. बयान पर काफी हंगामा मच गया और उनके खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने कई राज्यों में एफआईआर दर्ज कराई है.

सिख समाज पर विदेश में दिए राहुल गांधी ने जो बयान दिए उसका रवनीत सिंह बिट्टू ने जवाब देते हुए कहा था ,
में न कांग्रेस, न बीजेपी की बात करना चाहता हूं. यह सिर्फ पंजाबी और सिख की बात है. इसमें जो पड़ेगा, वह बेवकूफी करेगा. अगर कोई सिख मिल जाए जो कहे कि जिसे पगड़ी न पहनने दी जा रही हो, कड़ा नहीं बांधने दिया जा रहा तो उसे मेरे सामने लेकर आएं ऐसा देश में कही नही है , उन्होंने राहुल गांधी के लिए कहा आप क्यों डरा रहे हो माइनोरिटी को? एयरफोर्स चीफ पगड़ी बांधते हैं. सीआईएसएफ के डीजी सिख हैं, पगड़ी पहनते हैं. अमेरिका में जा कर ऐसी बातें करना कितना सही है? ऐसे में वह खुद को चाहे तो पप्पू बता रहें हैं या वह बहुत शातिर हैं. कांग्रेस के स्थानीय नेता ही बताएं कि कहां किसी सिख को रोका जाता है? दरबार साहिब पर उनके परिवार ने हमला किया, फिर भी वह वहां जाते हैं. उन्हें किसने रोका?

बिट्टू यही नहीं रुके उन्होंने पिछले दिनों उनके कांग्रेस और खासकर गांधी परिवार पर फिर बयान दिए जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है , उन्होंने पिछले दिनों कहा इंदिरा गांधी ने दरबार साहिब पर हमला किया, सिखों पर हमला हुआ. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी ने कहा कि बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है. इसके बाद दंगे हुए हजारों सिखों को मारा गया. अब तीसरी पीढ़ी सिखों को ट्रिगर कर रहा है. इससे पहले वह राहुल गांधी पर भी आपत्तिजनक बयान दे चुके है जिससे वह कांग्रेस के निशाने पर है ।

बिट्टू ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) कांग्रेस के अतीत की गलतियों को छिपाने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं, जिसमें 1984 के दंगों का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस के शासन में सिखों के खिलाफ अत्याचार हुए, लेकिन मोदी के राज में जो दोषी थे, वे अब जेल में हैं।’

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!