Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

अपहरण और फिरौती मामले में डीएसपी के खिलाफ मामला दर्ज…

तीजारा के शेखपुरा थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव से साइबर ठगी के आरोपी युवक से 5 लाख रुपए की मांग करने के मामले में तिजारा कोर्ट के आदेशों के बाद तिजारा के पूर्व डीएसपी मुनेश मीणा सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है , इनमें से एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। जबकि डीएसपी मुनेश मीणा सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया गया था। इस पूरे मामले में परिवादी की तरफ से कोर्ट में पैरवी एडवोकेट पुरूषोत्तम सैनी कर रहे थे। तिजारा के अतिरिक्त वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश और अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (नंबर 2) ने इनके खिलाफ तिजारा थाने में मामला दर्ज करने का आदेश दिया था।

तिजारा के पूर्व डीएसपी मुनेश मीणा फिलहाल धौलपुर में डीएसपी पद पर तैनात हैं। कोर्ट ने एसपी को भी आदेश जारी करते हुए कहा था कि यह मामला एक आरपीएस अधिकारी के खिलाफ है, इसलिए इसकी जांच भिवाड़ी एसपी को स्वयं करनी चाहिए, या फिर वे इसे अपने समकक्ष किसी अन्य अधिकारी से करवा सकती हैं। कोर्ट ने डीएसपी मुनेश मीणा, बलवीर (पुत्र गोविंद सिंह, अमरगढ़), अशोक कुमार (गंगापुर सिटी), और केके मीणा ( नारायणपुर) के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। वह तिजारा सब इंस्पेक्टर सोहेल खान का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अब इस पूरे मामले में जांच के लिए उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जाएगा।

आपको बता दे सलारपुर गांव के एक युवक को साइबर अपराध में महाराष्ट्र के नाम से फर्जी पुलिस बनकर आये लोगो ने युवक का घर से उठा लिया था जिसके बाद युवक को डीएसपी मुनेश मीणा के कार्यालय ले जाया गया , आरोप लगे कि डीएसपी ने आरोपी के परिजनों से मामले को रफादफा करने के लिए पांच लाख रु की मांग की थी उस शिकायत पर उच्च स्तरीय जांच हुई उसी जॉच रिपोर्ट के आधार पर न्यायालय ने मुनेश मीणा के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए है ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *