Bansur kotputli
हरसोरा थाने के गांव धीरपुर में मंगलवार रात को सीमा सुरक्षा बल के सिपाही की पत्नी ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली इसका पता चलते ही जम्मू के कुपवाड़ा में तैनात उसके पति सिपाही राजेन्द्र ने भी गोली मारकर खुद को खत्म कर लिया, दोनों की आठ माह पहले ही शादी हुई थी आत्महत्या के कुछ मिनट पहले तक पति-पत्नी के बीच में फोन पर बातचीत चल रही थी , जवान का शव आने के बाद गुरुवार को पति-पत्नी का अंतिम संस्कार एक साथ किया जाएगा, देर शाम मृतका के पीहर वालों ने शिकायत दी।
मृतक के बड़े भाई नरेंद्र यादव पुत्र बुधराम निवासी धीरपुर ने बताया कि वह तीन भाई है सबसे छोटा राजेंद्र जो 27 साल का है 3 साल पहले बीएसएफ भर्ती हुआ था और जम्मू में कुपवाड़ा में तैनात था उसकी 22 फरवरी 2023 को ग्राम रतनपुरा निवासी अंशु के साथ शादी हुई थी , मंगलवार रात करीब 12:00 बजे उन्हें पत्नी ने सूचना दी की देवरानी अंशु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है , सूचना मिलते ही वह गांव पहुंचे जहां पता चला कि मंगलवार रात को राजेंद्र और उसकी पत्नी अंशु के बीच फोन पर बात हो रही थी , अंशु ऊपर अपने कमरे में चली गई कुछ ही मिनट बाद बीएसएफ जवान राजेंद्र का दोबारा फोन आया उसकी मम्मी ने फोन उठाया तो उसने अंशु के बारे में पूछा , राजेंद्र की मां उसे देखने कमरे में पहुंची तो काफी मशक्कत करके गेट खोला तो अंदर अंशु फंदे से लटकी मिली , जैसे ही परिजनों ने यह बात राजेन्द्र को बताई उसने फोन पर बातचीत के दौरान ही अपनी बंदूक से खुद को गोली मार ली ..घटना की खबर फैलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया…