जैसे जैसे चुनावो की तारीख नजदीक आती जा रही है चुनावी सरगर्मियां भी तेज होती जा रही है , भारतीय जनता पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है. लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा जैसे कद्दावर नेताओं के साथ कई फिल्म स्टार्स के नाम भी शामिल है.
इसके साथ ही क्षेत्रवार , जातिगत आधार पर मतदाताओं को रिझाने के लिए अलग अलग नेताओ की सभा कराए जाने पर भी भाजपा रणनीति बना रही है वही स्टार प्रचारकों की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, शिवराज सिंह चौहान भी शामिल है. इस लिस्ट में सांसद बने कई फिल्मी सितारे, जैसे मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव (निरहुआ), हेमा मालिनी, रवि किशन, हंसराज हंस, स्मृति ईरानी शामिल हैं ।
साल 1998 से सत्ता से बाहर हो चुकी भाजपा इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी को उखाड़ फेंकने की पुरजोर कोशिश कर रही है. उम्मीदवारों की लिस्ट भी पार्टी आराम आराम से जारी कर रही है. पार्टी ने अब तक 70 में से 59 सीटों के उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं. अभी भाजपा के बाकी 11 प्रत्याशियों के नामो की घोषणा का इंतजार बना हुआ है ।