Loading...

Stvnews Online

#देश-दुनिया #मनोरंजन / लाइफस्टाइल #राजस्थान #राज्य

Biggest Upcoming Bollywood Movies 2025 | High Expectations | Upcoming Bollywood Films 2025…

बॉलीवुड मसाला में आज बात करेंगे साल 2025 में आने वाली सात ऐसी फिल्मों की जिसका दर्शकों के बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है ऐसा माना जा रहा है यह फिल्में सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है इनमें नामी डायरेक्टर और नामी स्टार कास्ट है जिनके नाम से ही फिल्म चर्चाओं में आ जाती है आज इस कड़ी में है ऐसी ही सात बड़ी फिल्मों की चर्चा कर रहे है जो जल्द ही पर्दे पर आने वाली है

2024 में जहां साउथ-बॉलीवुड ने साथ मिलकर धूम मचाया तो अब अगले साल भी कुछ ऐसी ही उम्मीद है क्योंकि अगले साल 2025 में कई मेगा बजट फिल्मों पर इस वक्त काम चल रहा है. आपको बता दे साल 2025 की वो 7 एक्शन फिल्में कोन कौन सी है जो पुराने सारे रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर देंगी! अभी साल 2024 का आखिरी महीना बस शुरू होने को है. कई बड़ी फिल्में जल्द बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड्स बनाने के लिए आ रही हैं. पर लोगों को इंतजार 2025 का है. ऐसा इसलिए क्योंकि जिन एक्शन फिल्मों पर इस वक्त काम चल रहा है, वो जाबड़ हैं तो किसी में रॉ वायलेंस और स्पाई गर्ल्स की लड़ाई. बहुत कुछ नजर आएगा आगामी सात बड़ी फिल्मों में ।

2025 में आने वाली एक्शन फिल्मों में सलमान खान, आलिया भट्ट, सनी देओल और साउथ सुपरस्टार यश की पिक्चर शामिल है , आइए इन 7 फिल्मों के बारे में जानते हैं कि यह कब रिलीज हो रही है और क्या है इनमें स्टार कास्ट

सबसे पहले बात टॉक्सिक की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को बड़े लेवल पर तैयार किया जा रहा है. रॉकिग स्टार यश की फिल्म को गीतू मोहनदास बना रही हैं. वहीं कियारा आडवाणी, श्रुति हासन और नयनतारा जैसे सितारे फिल्म में नजर आने वाले हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में यश गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट पहले 10 अप्रैल, 2025 बताई गई थी. पर अब पता लगा कि पिक्चर को नई रिलीज डेट मिलेगी. यह फिल्म साल 2025 ही रिलीज होनी है ।

इसके साथ ही 2025 में वॉर 2 भी साल 2025 में आने वाली है जिसका बेसब्री से इंतजार बना हुआ है , इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का आमना-सामना होने वाला है , फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है. दोनों इस समय साथ में एक्शन सीन्स को पूरा करने में लगे हैं. यह फिल्म 14 अगस्त, 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. YRF स्पाई यूनिवर्स वाले इस फिल्म पर पानी की तरह पैसे बहा रहे हैं और इनके फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री इंतजार कर रहे है

बात शाहिद कपूर की देवा की भी कर लेते है जो एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. पिक्चर में शाहिद कपूर के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं. कुछ वक्त पहले शाहिद कपूर ने फिल्म का नया पोस्टर जारी कर रिलीज डेट का ऐलान किया था. यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आने वाली है, जिसमें एक्शन ही एक्शन होगा ..

YRF स्पाई यूनिवर्स की अल्फा पिक्चर पर बात करना तो बेहद जरूरी है. पहली बार दो फीमेल स्पाई , आलिया भट्ट और शरवरी वाघ अकेले गुंडों से भिड़ने वाली हैं. तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. फिल्म में जहां अनिल कपूर रॉ चीफ बने हैं, तो वहीं दूसरी ओर बॉबी देओल की विलेनगीरी भी फिर एक बार देखने को मिलेगी. यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 में धमाल मचाने आ रही है.

एक्शन फिल्मों की बात हो और सलमान खान की सिकंदर की चर्चा न हो ऐसा हो नहीं सकता ,इस वक्त उनकी फिल्म सिकंदर पर काम चल रहा है. उनकी फिल्म साल 2025 ईद पर रिलीज होनी है , सलमान खान के साथ पिक्चर में रश्मिका मंदाना काम कर रही हैं. वहीं, सत्यराज यानी बाहुबली वाले कटप्पा सिकंदर में विलेन बने हैं.

2025 में बागी 4 भी आने वाली है हाल ही में टाइगर श्रॉफ का नया लुक सामने आया था. चेहरे पर खून ही खून और हाथों में धारदार हथियार. नए लुक को देखकर लगता है कि इस बार टाइगर कुछ बड़ा कारनामा करने वाले हैं. पिक्चर को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 में रिलीज होगी

इन सबके साथ ही 2025 में लाहौर 1947 और जाट फिल्म भी दर्शकों के बीच आने वाली है हालांकि सनी देओल की कई फिल्मों पर इस वक्त काम चल रहा है. इसमें ‘लाहौर 1947’ और ‘जाट’ शामिल है. पहली वाली फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी गोपीचंद मालिनेनी की एक्शन फिल्म है. दोनों ही पिक्चर साल 2025 में रिलीज होने वाली है. इन दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है ।

बॉलीवुड मसाला में आज बस इतना ही अगली कड़ी में फिर चर्चा करेंगे किसी और फिल्म और फिल्मी बातों की दीजिए इजाजत

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *