Loading...

Stvnews Online

#अध्यात्म #ई-पेपर #एजुकेशन #क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #मनोरंजन / लाइफस्टाइल #राजस्थान #राज्य

इमरजेंसी की रिलीज से पहले कंगना को बड़ा झटका, इमरजेंसी फिल्म को बंगलादेश में किया बैन…

कंगना रनौत अभिनीत एवं निर्देशित फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट 17 जनवरी घोषित की जा चुकी है लेकिन अभी भी विवादों से पीछा नहीं छूट रहा एक बार फिर कंगना को झटका लगा है फिल्म को बंगलादेश में बैन कर दिया गया है फिलहाल इमरजेंसी बंगलादेश में रिलीज नहीं होगी ।

वैसे तो बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हमेशा सुर्खियों में रही है , कंगना रनौत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज से पहले जारी किए गए ट्रेलर से ही विवादों में आ गई थी इस फिल्म का सिख समाज ने काफी विरोध किया और मामला न्यायलय तक भी पहुंचा आखिर कुछ विवादित अंश हटाकर फिल्म रिलीज का निर्णय लिया जिसके बाद अब 17 जनवरी को फिल्म की रिलीज डेट आ रही है लेकिन उससे पहले एक खबर ने कंगना को फिर सकते में डाल दिया है , दरअसल फिल्म की रिलीज पर बंगलादेश में बैन कर दिया गया है जिसका कंगना को बड़ा झटका लगा है ।

दरअसल फिल्म में दर्शाया गया है कि इंदिरा गांधी ने किस तरह पाकिस्तान से बांग्लादेश की मुक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस दौरान अमेरिका ने भले ही उनसे दोनों देशों के मामलों में हस्तक्षेप न करने की मांग की थी। इसके बाद भी इंदिरा गांधी आगे बढ़ीं। ऐसा माना जाता रहा है कि उन्हें लगा कि लाखों शरणार्थियों को शरण देने के बजाय, भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करना आर्थिक रूप से बेहतर होगा, जिसके परिणामस्वरूप 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ।

साथ ही कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में 1971 के बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय सेना और इंदिरा गांधी की सरकार की भूमिका और शेख मुजीबुर रहमान को दिए गए समर्थन पर भी प्रकाश डाला गया है। शेख मुजीबुर को ही बांग्लादेश का जनक कहा जाता रहा है। उन्होंने इंदिरा गांधी को देवी दुर्गा कहा था।

कंगना की फिल्म में बांग्लादेशी चरमपंथियों के हाथों शेख मुजीबुर रहमान की हत्या को भी दिखाया गया है। जिसके कारण माना जाता है कि बांग्लादेश में फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। भारत ने पश्चिमी पाकिस्तान और तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान के खिलाफ दो मोर्चों पर युद्ध लड़ा था, जो बाद में बांग्लादेश बन गया।

फिलहाल बंगलादेश में तख्ता पलट के चलते भारत के साथ तल्ख रिश्तों को देखते हुए बंगलादेश की युनुस सरकार ने इमरजेंसी फिल्म को बैन किया है  ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *