Loading...

Stvnews Online

#ई-पेपर #क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #मनोरंजन / लाइफस्टाइल #राजस्थान #राज्य #वायरल विडियो

घटिया मानसिकता, घटिया इंसान..❌ यूट्यूबर,रणवीर अल्लाहबादी🤬…Please Stop Ranveer Allahbadia !!

देश भर में मशहूर रहे यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की घटिया मानसिकता का पता तब चला जब वह समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में गेस्ट बनकर गए थे। शो में ही उन्होंने एक कंटेस्टेंट से ऐसा आपत्तिजनक सवाल किया जिससे उनकी घटिया सोच की चारो तरफ आलोचनाएं होने लगी , मामला इतना बढ़ गया कि उनके खिलाफ शिकायत और एफआईआर तक दर्ज कराई गई, जिसके बाद यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए माफी मांगी और अपनी गलती को स्विकार करते हुए कहा कि शो में जाना एक गलत फैसला था। इसके साथ ही रणवीर अल्लाहबादिया ने गुजारिश की थी कि इस एपिसोड से उनका कमेंट हटा दिया जाए। लगातार हो रही कार्रवाइयों को देखते हुए और रणवीर अल्लाहबादिया की गुजारिश के मद्दे नजर इस एपिसोड को अब यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है।

क्या यह इन्फ्लूएनसर का सिर्फ टीआरपी का खेल है , ये जनाब हर महीने लाखों करोड़ों रु कमा रहे है , मिलियंस में इनकी फैन फॉलोइंग है , बड़े बड़े नेता और स्टार्स के साथ यह पॉडकास्ट कर चुके है इन्हें सोशल मीडिया के बेस्ट इन्फ्लूएनसर का अवार्ड प्रधानमंत्री दे चुके है ऐसे में इनकी क्या ड्यूटी बनती है , क्या इस तरह के वाहियात शो के माध्यम से युवाओं को क्या संदेश देना चाहते है , इन शोज में बिना गाली गलौज के तो कुछ होता ही नहीं , अब तो हद ही कर दी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और कॉमेडियन समय रैना के साथ मौजूद रणवीर अलाहाबादिया ने एक शो में यह सवाल किया गया कि तुम आज के बाद क्या अपनी मम्मी और पापा को ..करते हुए देखना चाहोगे या खुद भी उसमें शामिल होकर… मतलब हमें तो वो शब्द बोलने भी शर्म आ रही आखिर किस तरह के यह वाहियात सवाल है , शर्म आनी चाहिए इन्हें , इतना ही नहीं जजमेंट की सीट पर बैठे एक और महाशय कहते है अगर रणवीर का अगर…. गे तो दो करोड़ मिलेंगे ..डूब मरना चाहिए इन्हें आखिर सरकार भी इनके खिलाफ सख्त कदम क्यों नहीं उठा रही जो बेहद जरूरी है ।

दरअसल इस समय देश में ऐसे यूट्यूबर जो एक दूसरे को देखकर ऐसा ही कंटेंट बनाकर पैसा कमाने की होड में लगे है अरे भाई पैसा क्या सिर्फ अश्लील कंटेंट से ही कमाया जा सकता है और भी बहुत रास्ते है सोशल मीडिया पर काम करने के ..

दरअसल आज ऐसे लोगों की फैन फॉलोइंग देखकर अपने प्रचार के लिए नेता हो या अभिनेता सब इनके प्लेटफॉर्म पर आकर जुड़ना चाहते है , इस प्लेटफार्म पर बड़ी बड़ी कंपनियां भी अपने प्रचार के लिए इन्हें लाखों करोड़ रु देती है इसलिए यह अपनी दुकान को ओर बड़ी करने के लिए यह इस तरह के घटिया कंटेंट बनाकर सुर्खियों में रहना चाहते है इसमें इनकी एक पूरी गैंग है जो एक दूसरे को प्रमोट करती है ।

खैर फिलहाल यूट्यूब से इस कंटेंट को हटा दिया गया है इनके खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज हुआ है और रणवीर ने माफी भी मांगी है लेकिन यह माफी के काबिल इंसान नहीं है ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *