Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #राजस्थान #राज्य

अनिता चौधरी का हत्यारा गुलामुद्दीन चढ़ा पुलिस के हत्थे…

करीब दस दिन पूर्व जोधपुर में एक 50 वर्षीय ब्यूटी पार्लर संचालक महिला की हत्या कर उसके शव के टुकड़े टुकड़े कर अपने घर के पिछवाड़े में गड्ढा खोदकर दबा देने वाले आरोपी गुलामुद्दीन को पुलिस ने मुंबई से धर दबोचा है , इस सनसनी खेज वारदात के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की मांग के चलते लोगों में आक्रोश बना हुआ था ..आपको एक बार फिर बताते है क्या है पूरा मामला

जोधपुर में 26 अक्टूबर को ब्यूटी पार्लर चलाने वाली अनीता चौधरी नामक महिला अचानक गायब हो गई थी सब तरफ तलाश करने के बाद भी अनीता का कोई सुराग नहीं लगा तो दूसरे दिन उसके पति ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी , पुलिस ने अपनी जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो अनीता एक ऑटो में जाती नजर आई ,पुलिस ने ऑटो संचालक से पूछताछ की तो उसने अनीता को गुलामुद्दीन के घर पर छोड़ना बताया , पुलिस ने गुलामुद्दीन के घर पर जानकारी जुटाई तो गुलामुद्दीन घर पर नहीं मिला जिसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी आबिदा को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया उसने और उसके पति ने लूट के इरादे से अनीता को घर बुलाया था उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और उसकी बेहोशी की बाद उसके पहने हुए गहने लूट कर उसकी हत्या कर दी , और लाश के टुकड़े कर घर के पीछे खाली जमीन में गाड़ दिया , पुलिस ने आबिदा की निशानदेही के बाद जेसीबी से खुदाई कर अनीता का शव निकाल कर कब्जे में लेकर आरोपी गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया , इस बीच आरोपी की गिरफ्तारी के लिए व्यापारियों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन भी किया आखिर नो दिन की कड़ी मेहनत के बाद जोधपुर को गुलामुद्दीन की लोकेशन मुंबई मिली वहा भी गुलामुद्दीन की लोकेशन बार बार बदल रही थी ..

आखिर पुलिस को सफलता हाथ लगी और उसे गिरफ्तार कर पुलिस जोधपुर लेकर पहुंची अब पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है उम्मीद है अब कई और राज भी खुलेंगे , डीसीपी पश्चिम ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि हत्याकांड में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को मुंबई से पुलिस लेकर आई है कई प्रकार के संघर्ष करने के बाद पुलिस की विशेष टीम ने उसे मुंबई के हाजी अली से पकड़ा है उन्होंने बताया कि यह बहुत शातिर आरोपी है इस आरोपी के पहले भी कई मामले चल रहे है , जिसने पहले जहर मिलाकर मारने का प्रयास किया था , पश्चिम डीसीपी राज ऋषि ने वार्ता में बताया कि गुलामुद्दीन आरोपी यहां से गुजरात अहमदाबाद गया वहां से वह मुंबई के लिए निकला मुंबई में यह हाजी अली में पकड़ा गया वहां से यह नेपाल जाने की फिराक में था , यह इतना शातिर था की सीसीटीवी कैमरे से बचते हुए कई जगह निकला परंतु पुलिस ने सीसीटीवी के मार्फत इस आरोपी को पकड़ा है ,पुलिस अब इससे अनुसंधान करेगी और पीछे पूछताछ में कई राज खुलने की संभावना है , आखिर कौन व्यक्ति था किसके कहने पर इस वारदात को अंजाम दिया गया ,यह सभी अनुसंधान में जो भी तथ्य सामने आएंगे वह बताया जाएगा

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *