सेवा भारती समिति जिला अलवर के प्रचार मंत्री प्रशांत बिंदल ने जानकारी देते हुए बताया की सेवा भारती समिति अलवर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वजातीय विवाह समारोह श्री राम जानकी विवाह समिति के तत्वाधान में करने जा रही है जो की यह विवाह समारोह नवां विवाह समारोह है इससे पूर्व आठ सर्वजातीय विवाह किए जा चुके हैं जिसमें 17 विभिन्न जातियों के 113 जोड़ों कि शादी हो चुकी है। इस बार भी अभी तक तीन जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है व तीनों विभिन्न विभिन्न जातियों के हैं इस वर्ष 11 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य है।विवाह की तारीख 2 मार्च 2025 रविवार, फुलेरा दौज को तय की गई है। इस विवाह सम्मेलन के निमित्त पोस्टर का विमोचन सोमवार दिनांक 16 दिसंबर 2024 को सायं 4:30 बजे केशव कृपा संघ कार्यालय अलवर पर श्रीमान अतुल सिंह जी तथा जयपुर प्रान्त के स्वास्थ्य आयाम प्रमुख श्रीमान जय नारायण शुक्ल जी व सेवा भारती समिति अलवर टीम से राजन मल्होत्रा, नरोत्तम लाल गुप्ता, प्रशांत बिंदल, राजेंद्र गुप्ता, हरिनारायण मुखिजा, सुभाष नकडा, शैलेंद्र सिंह, हरिमोहन विजय, अशोक आहूजा, जितेंद्र गर्ग, ताराचंदसैनी, मनीष गुप्ता, घनश्याम सैनी, ममता त्यागी, रुचि रानी, प्रीति शर्मा, सुशील शर्मा, अर्चना गुप्ता, सीमा गुप्ता, कंचन राठौर द्वारा किया गया।
जोड़ों के रजिस्ट्रेशन के लिए कार्यालय मल्होत्रा आयरन वर्क्स घोड़ा फैर चौराहे तथा कार डील मनोमय एंटरप्राइजेज शिव कॉम्प्लेक्स पर बनाया गया है
मंच का संचालन जिला मंत्री राजन मल्होत्रा ने किया।जयपुर प्रांत से आए स्वास्थ्य आयाम प्रमुख द्वारा सबको मार्गदर्शन प्रदान किया गया जिला अध्यक्ष अतुल सिंह ने मीडिया बन्धुओं को कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी दी और आए हुए सभी मीडिया कर्मियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया ।