Loading...

Stvnews Online

#एजुकेशन #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #मनोरंजन / लाइफस्टाइल #राजस्थान #राज्य #हेल्थ एंड फिटनेस

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने किया अलवर सांसद खेल उत्सव के द्वितीय चरण का शुभारम्भ…

केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज अलवर सांसद खेल उत्सव (ASK-U) के द्वितीय चरण का शुभारम्भ कर राजऋषि कॉलेज अलवर एवं लार्ड्स यूनिवर्सिटी व तिजारा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं खैरथल में जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

भूपेंद्र यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया अभियान व फिट इंडिया अभियान के तहत अलवर की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिये अलवर सांसद खेल उत्सव आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले के युवाओं के साथ-साथ हर आयुवर्ग के व्यक्तियों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बढ़चढ़कर इसमें भाग लेकर इसे अभूतपूर्व खेल आयोजन बनाया जिसमें उम्मीद से भी बढकर 340 टीमों ने शिरकत की जिसमें 34 टीमें बेटियों की थी। उन्होंने प्रथम चरण के सफल आयोजन पर सभी सहभागियों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि इन खेलों के दूसरे चरण में खो-खो, रस्साकस्सी, लम्बी कूद, गोला फेंक, दौड, कबड्डी, कुश्ती, बॉलीबॉल, बास्केटबाल आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरूआत आज हो गई है। इन खेलों में भी 17 हजार से अधिक खिलाडियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने कहा कि इन खेलों का उद्देश्य खेल भावना को बढ़ाने के साथ खेल इंस्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना है। साथ ही ग्रामीण खेल स्तर को विकसित करना है। उन्होंने कहा कि खेल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूती प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि सांसद खेल उत्सव खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने के साथ-साथ खेल व खिलाड़ियों को बढावा देने का मंच है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि इन खेलों से जुड़कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेल के इस महाकुम्भ को सफल बनाने में सहयोग करें।

फूलमाला व साफे की बजाय ई-लाइब्रेरी बनाने में करें सहयोग

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा एवं खेल बहुत ही महत्वपूर्ण हैं अतः इन दोनों विषयों पर युवाओं को बेहतरीन व्यवस्थाएं व अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में जिले में अब तक सांसद कोष से सरकारी स्कूलों में 54 ई-लाइब्रेरी बनाई जा चुकी हैं। साथ ही उन्होंने जिले के 75 सरकारी विद्यालयों में ई-लाइब्रेरी को विकसित करने का संकल्प लेते हुए कहा कि आयोजनों के दौरान जिले के नागरिक फूलमालाओं व साफे से स्वागत न कर इस राशि का उपयोग ई-लाइब्रेरी के निर्माण हेतु करें। उन्होंने संसदीय क्षेत्र में 75 ई-लाइब्रेरी बनाए जाने तक साफे को नहीं पहनने का संकल्प भी लिया। उन्होंने कहा कि इन ई-लाइब्रेरियों को केंद्र सरकार योजना अटल टिकरिंग लैब से जोडा जाएगा।

अलवर में होगी 9 फरवरी को राष्ट्रीय स्तर की ‘अलवर टाईगर मैराथन’

भूपेंद्र यादव ने कहा कि अलवर जिले के पर्यटन को विश्वपटल पर लाने के उद्देश्य से यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल बाघ परियोजना सरिस्का के नाम पर ‘अलवर टाईगर मैराथन’ 9 फरवरी को आयोजित कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 7 और 8 फरवरी को भी अनेक खेल गतिविधियां आयोजित कराई जाएगी जिसमें दिव्यांग युवाओं की पैरा दौड भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर की मैराथन में राष्ट्रीय स्तर के 100 धावक भाग लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले साल अलवर टाईगर मैराथन को अंतरराष्ट्रीय स्तर की मैराथन कराया जाएगा।

19 जनवरी को इन स्थानों पर आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं

अलवर सांसद खेल उत्सव (ASK-U) के द्वितीय चरण में 19 जनवरी को एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और रस्साकसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। एथलेटिक्स में 100 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। अलवर ब्लॉक की सभी प्रतियोगिताएं राज ऋषि कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित होंगी, जबकि बास्केटबॉल प्रतियोगिता गोपाल खन्ना स्कूल में होगी। अलवर ग्रामीण ब्लॉक की सभी प्रतियोगिताएं एलआईटी कॉलेज चिकानी में आयोजित होंगी। रामगढ़ ब्लॉक की प्रतियोगिताएं पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अलावड़ा में होंगी, केवल बास्केटबॉल प्रतियोगिता चिल्ड्रन एकेडमी में आयोजित होगी।
राजगढ़ ब्लॉक की प्रतियोगिताएं प्रताप स्टेडियम राजगढ़ में आयोजित होंगी।
किशनगढ़ बास ब्लॉक की प्रतियोगिताएं जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल में होंगी, जबकि तिजारा ब्लॉक की प्रतियोगिताएं राजगढ़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिजारा में आयोजित होंगी
और बास्केटबॉल प्रतियोगिता तिर्गत स्कूल में आयोजित होगी। मुंडावर ब्लॉक की प्रतियोगिताएं चिरूनी मैदान मुंडावर में होंगी, केवल बास्केटबॉल प्रतियोगिता राठ इंटरनेशनल स्कूल नीमराणा में होगी।
बहरोड़ ब्लॉक की सभी प्रतियोगिताएं आर.पी.एफ. स्कूल के खेल मैदान में आयोजित होंगी।

इस दौरान जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, पूर्व मंत्री हेमसिंह भडाणा, जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला, जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, जयराम जाटव, मालाखेडा प्रधान श्रीमती वीरमती देवी, उमरैण प्रधान दौलतराम जाटव, पूर्व महापौर घनश्याम गुर्जर, पं. धर्मवीर शर्मा, संजय नरूका, श्री इन्द्र यादव, गोरधन सिंह सिसोदिया, पवन जैन पटवारी, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, सुरेश यादव, मनोज चौहान,जितेन्द्र शर्मा सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *