Loading...

Stvnews Online

#अध्यात्म #ई-पेपर #क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #मनोरंजन / लाइफस्टाइल #राजस्थान #राज्य #हेल्थ एंड फिटनेस

खुले राज, सैफ पर हमले के दौरान आरोपी ने मांगा था पैसा, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

मुंबई में बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के घर 15 जनवरी की देर रात हुए हमले के बाद पूरे देश में यह खबर सुर्खियों में रही ,अलग अलग तरह के कयास भी लगाए जाने लगे , किसी ने तैमूर से जोड़ा तो किसी ने अंडर वर्ल्ड से , स्वाभाविक है चर्चा होना क्योंकि घटना भी छोटी नहीं थी आखिर पॉश सोसायटी में इस तरह , रात करीब दो बजे कोई भी घुस कर हमला कर दे तो सवाल तो उठेगा आखिर कोई कहा सुरक्षित है , इस घटना के आरोपी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जिसमें वह सीढ़ियों से नीचे जाता हुआ दिखाई दिया , उसके बाद दूसरे दिन भले ही पुलिस ने उसे डिटेन कर लिया पर पुलिस ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है , लेकिन इस बड़ी घटना में कई सवाल उठ रहे है कि आरोपी आखिर सोसायटी में दाखिल कब हुआ , घर में कैसे घुस गया और घटना के बाद वापिस भी आराम से निकल गया जिसका सीसीटीवी भी सामने आया ,आखिर सोसायटी का सिक्योरिटी सिस्टम क्या कर रहा था , एक बार नजर डालते है पूरे घटनाक्रम पर ….

15 जनवरी की रात करीब दो बजे एक बदमाश हालत में चाकू लिए सैफ अली खान के घर में दाखिल हो जाता है पुलिस के अनुसार वह चोरी की नीयत से अंदर घुसा था जो अब तक सामने आया , वह नौकरानी के कमरे से या बाथरूम की शाफट से अंदर घुसा , नौकरानी ने सबसे पहले उसे देखा और शोर मचाया तो उसपर बदमाश ने हमला कर दिया , इसी दौरान सैफ अली खान से भी चोर का सामना होता है और चोर से सैफ ने पूछा क्या चाहिए उसने कहा पैसा बताया जा रहा है उसने एक करोड़ रु मांगे , लेकिन इसी दौरान हुई गुत्थम गुत्था में आरोपी ने सैफ पर चाकुओं से हमला कर दिया जिसमें चाकू सैफ की रीड की हड्डी में जा फंसा इसके बाद आरोपी भाग निकला , आनन फानन ऑटो से उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया क्योंकि उस समय ड्राइवर नहीं था , लीलावती अस्पताल में उनका तुरंत ऑपरेशन कर रीढ़ की हड्डी में फंसा चाकू निकाला ,अभी उनका इलाज चल रहा है । डॉक्टर ने बताया कि सैफ जब अस्पताल में आए थे तो उनका शरीर खून से लथपथ था। वह अपने 8 साल के बेटे तैमूर के साथ बिना स्ट्रेचर के एकदम शेर की तरह वहां पहुंचे थे। रीढ़ की हड्डी में चोट की वजह से सैफ को अभी बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। हालांकि वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। फिलहाल वह खतरे से पूरी तरह बाहर हैं।

मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है ,की क्या वाकई चोरी और लूट की नीयत से वह घर में घुसा था या कोई और भी पीछे इस वारदात में शामिल था क्या आरोपी सैफ या तैमूर की हत्या की साजिश से घर में घुसा था इस अब सवालों पर पुलिस गहनता से जांच में जुटी है वही पुलिस इस मामले में घर की नौकरानी से भी पूछताछ में जुटी है कि आखिर वह घर में प्रवेश किस तरह कर गया इस अब अनसुलझे सवालों का अभी जवाब का इंतजार है ।

आपको बता दे सैफ पर ये हमला बांद्रा स्थित सतगुरु शरण सोसायटी में उनके अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर हुआ.. फिलहाल पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को डिटेन किया है , वही आरोपी की शक्ल से मिलते जुलते चेहरे वाले एक संदिग्ध के पकड़े जाने पर मुंबई पुलिस ने कहा कि पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाए गए शख्स का सैफ अली खान अटैक केस से कोई संबंध नहीं है। सैफ अली खान हमला मामले में फिलहाल किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट में किसी शहीद नाम के शख्स को पुलिस द्वारा पकड़ा जाना बताया जा रहा है लेकिन पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *