Loading...

Stvnews Online

#देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

संदीप दीक्षित केजरीवाल से अपनी मां की हार ?..कांग्रेस से संदीप दीक्षित और भाजपा से प्रवेश वर्मा है..

दिल्ली के चुनावी दंगल में आज बात करेंगे नई दिल्ली विधानसभा की जहां से आप पार्टी से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है तो कांग्रेस से संदीप दीक्षित और भाजपा से प्रवेश वर्मा है दिल्ली की यह सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है क्योंकि यहां मुकाबला दो दो पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चुनाव लड़ रहे है जिसमें प्रवेश वर्मा पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे है वही संदीप दीक्षित भी पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे है इनका मुकाबला यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल से है तीनों ही प्रत्याशियों ने इस चुनाव में पूरी ताकत झोंक रखी है वही संदीप दीक्षित इस बार पूरे प्रयास में है कि वह अपनी मां की हार का बदला केजरीवाल को हरा कर ले क्योंकि 2013 में केजरीवाल शीला दीक्षित को हराकर सत्ता पर काबिज हुए थे ।

दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है , चुनाव पूरे परवान पर है , प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है , दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा वहीं वोटों की गिनती 8 फरवरी 2025 को की जाएगी। कांग्रेस ने दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है ,आप पार्टी पहले ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है ,इनमें कई सीटों पर काफी रोचक मुकाबला है इनमें आज बात करेंगे नई दिल्ली विधानसभा की , कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं और पूर्वी दिल्ली से दो बार सांसद भी रह चुके हैं , उन्होंने आखिरी चुनाव एक दशक से अधिक पहले लड़ा था और वह उस निर्वाचन क्षेत्र में तीसरे स्थान पर रहे थे जिसका उन्होंने संसद में 10 सालों तक प्रतिनिधित्व किया था ,

आपको बता दे दिल्ली में साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में संदीप दीक्षित की मां को आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने मात दी थी। कांग्रेस ने जहां शीला दीक्षित को, आप ने अरविंद केजरीवाल को और बीजेपी ने डॉ हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया था। चुनाव में भाजपा ने 32, कांग्रेस ने 8 और AAP ने 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी। नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल और शीला दीक्षित के बीच सीधा मुक़ाबला था, जहां पहली बार चुनाव लड़ने उतरे आप सुपीमो ने 15 साल से सीएम रहीं शीला दीक्षित को 25 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था 2013 में केजरीवाल ने गठबंधन से सरकार बनाई लेकिन वह ज्यादा नहीं चल पाई उसके 2015 और भी2020 तक हुए दो बार विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई लेकिन इस दौरान आम आदमी पार्टी के अनेकों नेताओं को भ्रष्टाचार के मामले में जेल की हवा खानी पड़ी ।इस बार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने पूरी ताकत झोंक रखी है ।

भले ही प्रवेश वर्मा भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे लेकिन यह देखने की बात होगी क्या केजरीवाल के सामने कितना मतदाताओं को अपने पक्ष में कर पाते है या नहीं वही भाजपा नेताओं ने भी केजरीवाल की आप पार्टी को आपदा करार दिया है तो कही प्रचार में आप पार्टी को दारू दलाली और भ्रष्टाचार की सरकार बताया ।

कुल मिलाकर दिल्ली के चुनावी दंगल में आप देखते रहिए चुनावो के अलग अलग रंग …

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *