मेंहदीपुर बालाजी में देहरादून से दर्शन करने आए एक परिवार के चार लोगों के एक धर्मशाला के आश्रम में शव मिले है , सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रथम दृष्टया सामूहिक आत्महत्या का मामला माना है , चारो शव टोडाभीम मोर्चरी भिजवाकर जांच शुरू कर दी है ।
मिली जानकारी के अनुसार मेहंदीपुर बालाजी के समीप वाली गली में स्थित रामकृष्ण आश्रम के एक कमरे में एक ही परिवार के चार जनों के शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई , इस घटना का सबसे पहले कमरे में सफाई करने पहुंचे कर्मचारियों को हुई , जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई , इस दौरान दो शव बैड पर और दो शव जमीन पर पड़े थे , पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए और धर्मशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले ।
चारों मृतक 12 जनवरी को मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने आए थे 15 जनवरी को ट्रेन से लौटना था सभी मृतक देहरादून के बताए गए हैं , मृतकों में 60 वर्षीय सुरेंद्र उपाध्याय , 55 वर्षीय उनकी पत्नी कमलेश , 32 वर्षीय बेटा नितिन और 25 वर्षीय बेटी नेहा शामिल है , करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि घटना स्थल से सबूत जुटाये गए है , प्रथम दृश्य यह मामला आत्महत्या का है ।
वही धर्मशाला के मैनेजर गुड्डू ने बताया कि माता-पिता के साथ बेटा बेटी 12 जनवरी को शाम को यहां पहुंचे थे , परिवार के सदस्यों के अनुसार पिता और बेटी पर कोई संकट था इसके निवारण के लिए वह मेहंदीपुर बालाजी धाम दर्शन करने आए थे मंगलवार दोपहर को सभी सदस्य बाहर खाना खाने भी गए थे ।
आपको बता दे राजस्थान में मेंहदीपुर बालाजी एक बड़ा हनुमान जी का मंदिर है जहां देश भर के श्रद्धालुओं में आस्था है ।