अलवर सांसद और केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जल वायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के निदेशक डॉ. प्रशांत गार्गव व जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला की संयुक्त अध्यक्षता में जिले में राष्ट्रीय शुद्ध वायु कार्यक्रम(NCAP) के तहत किये जा रहे कार्यों व गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले व शहर की वायु गुणवत्ता को बेहतर करने हेतु किये जा रही कार्यों व गतिविधियों को समयबद्ध पूर्ण करें।
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के निदेशक डॉ. गार्गव ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में शामिल अलवर शहर में वायु गुणवत्ता सुधार हेतु किए गए कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने अलवर शहर को स्वच्छता व कचरा प्रबंधन के साथ स्वच्छ वायु में अग्रणी शहर बनाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि विशेषज्ञों के सहयोग से तात्कालीन कार्यों के लिए लघु कार्य योजना व स्वच्छता को सतत रूप से बनाए रखने के लिए दीर्घकालीन कार्य योजना बनाए।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार कार्य प्रो-एक्टिव रहकर कार्य करें कि इंदौर व हैदराबाद मॉडल की तरह स्वच्छता के क्षेत्र में एक अलवर मॉडल की भी एक पहचान कायम हो सके। उन्होंने शहर में कचरा उठाव व उसके निस्तारण व ऑटो टिपर ट्रैकिंग व नागरिकों की शिकायतों के निस्तारण के लिए जिला प्रशासन व नगर निगम के द्वारा ‘अतुल्य अलवर अभियान’ के तहत cleanalwar.in पोर्टल को विकसित करने पर सराहना की। उन्होंने कहा कि इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग की जावे।
उन्होंने शहर की वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए सडक के एण्ड टू एण्ड पेवलिंग व इंटर लॉकिंग टाइल्स कार्य की समीक्षा कर निर्माण एजेन्सियों को 31 मार्च तक प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करने तथा शेष चिन्हित कार्यों को मई 2025 तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने स्वच्छता रैंकिंग के लिए नगर निगम के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि शहर की वायु व शहर को स्वच्छ रखने हेतु आम नागरिकों व व्यापारिक एसोसिएशन की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करे। शहर की ग्रीनरी में वृद्धि करने के लिए व्यवस्थित रूप से पौधारोपण किया जावे।
इंदौर शहर में स्वच्छता विशेषज्ञ के रूप में कार्य करने वाले असद अली वारसी एवं स्वच्छता विशेष व रेमकी संस्थान के निदेशक गौतम रेड्डी ने अलवर शहर को स्वच्छता में अग्रणी बनाने के लिए अपने सुझाव दिए।
‘अतुल्य अलवर अभियान’ का दिया प्रजेन्टेशन
बैठक में जिला प्रशासन व नगर निगम के द्वारा शहर की स्वच्छता हेतु प्रारम्भ किए गए ‘अतुल्य अलवर अभियान’ तथा उसके तहत आम नागरिकों की स्वच्छता से संबंधित शिकायतों का 24 घंटे में नगर निगम द्वारा निस्तारण करने हेतु तैयार किए गए पोर्टल का प्रजेन्टेशन दिया गया जिसमें शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया, अभय कमाण्ड के कैमरों द्वारा सफाई व्यवस्था पर निगरानी, ऑटो टिपर की रियल टाइम ट्रैकिंग व्यवस्था के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। जिसकी एनसीएपी निदेशक ने सराहना की।
शहर का दौरा कर उच्च स्तरीय टीम ने स्वच्छता व कचरा प्रबंधन का लिया जायजा
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के निदेशक डॉ. प्रशांत गार्गव की अगुवाई में स्वच्छता विशेषज्ञ असद अली वारसी व गौतम रेड्डी,नगर निगम आयुक्त जितेन्द्र सिंह नरूका, प्रदूषण नियंत्राण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपेन्द्र झरवाल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी के उच्च स्तरीय दल ने अलवर शहर की स्वच्छता के लिए किए जा रहे कार्यों व ठोस कचरा प्रबंधन का जायजा लिया जिसमें अग्यारा स्थित ठोस कचरा प्रबंधन प्लांट, एसटीपी व सीएण्डी साइट व गोलेटा में विरासती अपशिष्ट निस्तारण साइट का अवलोकन किया। उसके पश्चात शहर में किए जा रहे सडक एण्ड टू एण्ड पेवलिंग आदि कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने किए जा रहे कार्यों पर संतुष्टि जाहिर की। साथ ही शहर की विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने अलवर शहर में स्वच्छता के लिए एनसीएपी व अन्य गतिविधियों के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सुझावों को मूर्त रूप देने के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों व सुझावों को धरातल पर प्रभावी रूप में लागू करने हेतु अक्षरशः पालना कराई जावेगी।
बैठक में केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव के प्रतिनिधि आयुष शरण भी मौजूद रहें ,यूआईटी सचिव सुश्री धीगदे स्नेहल नाना, एडीएम द्वितीय श्री योगेश डागुर, नगर निगम आयुक्त जितेन्द्र सिंह नरूका, डीएफओ अलवर राजेन्द्र हुड्डा, डीटीओ सुरेश यादव, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक परेश सक्सेना, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियन्ता भूरी सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।