केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव बहरोड़ क्षेत्र के रिवाली गांव पहुंचे और जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में दिवंगत हुए नीतीश कुमार यादव को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भूपेंद्र यादव ने स्व. नीतीश कुमार के छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और परिजनों से बातचीत कर उन्हें सांत्वना देते हुये हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार दोपहर सेना का ट्रक खाई में गिर गया। इस हादसे में 4 जवान शहीद हो गए। दो जवान गंभीर घायल हुए हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहीद हुए जवानों में रिवाली गांव के रहने वाले नितीश कुमार पुत्र सुरेंद्र यादव श्रीनगर के बांदीपोरा जिले में 13 आरआर बटालियन में तैनात थे जो इस हादसे में शहीद हो गए थे ।
इस दौरान जिला प्रमुख बलवीर सिंह, प्रधान बस्तीराम यादव, मंडल अध्यक्ष कमल यादव, उपाध्यक्ष महेंद्र यादव खैरथल-किशनगढ़ पूर्व विधायक रामहेत यादव, पूर्व डेयरी चेयरमैन बन्नाराम मीणा,इंदर सिंह यादव,अंजली यादव सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।