Loading...

Stvnews Online

#अध्यात्म #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #मनोरंजन / लाइफस्टाइल #राजस्थान #राज्य #हेल्थ एंड फिटनेस

लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 ई1 के पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स का महाकुम्भ 22 फ़रवरी एवं तीसरी केबिनेट मीटिंग “सर्वोदय- 2025” का आगाज, हुआ सिंहदार अलवर में ..

लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3223 ई1 के सभी पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स का महाकुम्भ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन सुनील अरोरा के नेतृत्व में आगामी शनिवार,22 फ़रवरी को तथा रविवार 23 फ़रवरी 25 को तीसरी केबिनेट मीटिंग “सर्वोदय” भी राजस्थान के सिंहदार अलवर में ही आयोजित की जाने की आधिकारिक घोषणा की गयी है !

रीजन 2 सांवरियाँ के रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन गिरीश गुप्ता ने बताया कि यह बड़े सौभाग्य का विषय है कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन सुनील अरोरा ने ये दोनों जिम्मेदारी मुझ पर विश्वास करके दी है लायंस ऑफ़ अलवर की टीम (लायंस क्लब अलवर , लायंस क्लब अलवर सिटी, लायंस क्लब अलवर मत्स्य) दोनों ही कार्यक्रमों को बेहतर से बेहतरीन करने का प्रयास करेगी जिसमे मुख्य भूमिका डिस्ट्रिक्ट के सबसे सीनियर पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मानक चन्द गुप्ता, पीडीजी एमजेएफ लायन इंजी.सुभाष जोशी ,पीडीजी एमजेएफ लायन शशि गोयल एवं एमजेएफ लायन डॉ. एस.सी.मित्तल की रहेगी !
रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन गिरीश गुप्ता ने बताया कि सभी पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स का कन्वेंशन पिछले काफी लम्बे समय से नही हुआ था अलवर में तीसरी केबिनेट मीटिंग “सर्वोदय” की तैयारियों को ल्रेकर 5 जनवरी को रीजन 2 के पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन हुआ तो पीडीजी लायन मानक चन्द गुप्ता ने इस केबिनेट मीटिंग के साथ ही सभी पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स का कन्वेंशन भी करवाने की बात सदन में रखी जिसका सभी ने समर्थन किया हाथो हाथ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन सुनील अरोरा से फ़ोन पर बात करके उनकी सहमती प्राप्त करके 22 फ़रवरी 2025 की तारीख तय की गयी !

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन इंजी. सुभाष जोशी ने भी कई सुझाव देकर पीडीजी कन्वेंशन एवं केबिनेट मीटिंग को ओर ऐतिहासिक बनाने की बात कही ! वही एमजेएफ लायन डॉ. एस.सी.मित्तल ने कहा कि दोनों ही कार्यक्रमों में आने वाले खर्चे को हम स्वयं लायंस ही वहन करेंगे किसी भी व्यक्ति से डोनेशन नहीं लेंगे क्योकि हमारा स्लोगन ही “वी-सर्व” है अर्थात हम कुछ देने के लिए बने है तो हम किसी से कुछ ले कैसे सकते है इस बात पर सदन में तालियाँ गूंज उठी और सभी ने यह निर्णय लिया कि सभी खर्चो को स्वयं लायंस मेम्बर ही आपस में एकत्र करके वहन करेंगे ! मीटिंग में ही पीडीजी कन्वेंशन एवं केबिनेट मीटिंग हेतु स्वेच्छिक डोनर के रूप में लायंस क्लब अलवर मत्स्य की प्रेसिडेंट एमजेएफ लायन डॉ. मंजू अग्रवाल, सचिव लायन सुधा अग्रवाल, पास्ट जोन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन डॉ.एस.सी.मित्तल, एमजेएफ लायन सी.पी.गुप्ता, नए सदस्य लायन गोविन्द गोयल, लायंस क्लब अलवर के लायन सतीश भाटिया, लायन उमाशंकर गुप्ता आगे आये ! मीटिंग में लायन मानक चन्द गुप्ता, लायन सुभाष जोशी, लायन डॉ.एस.सी.मित्तल, लायन गिरीश गुप्ता, लायन दिलीप गोयल, लायन सी.पी.गुप्ता, लायन डॉ. मंजू अग्रवाल ,लायन सुधा अग्रवाल,लायन संध्या अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, लायन विनोद अग्रवाल, लायन सतीश भाटिया, लायन उमाशंकर गुप्ता, लायन अनिल अग्रवाल, लायन गोविन्द गोयल इत्यादि ने भाग लिया !
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन सुनील अरोरा द्वारा आज आज उनकी केबिनेट से डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एमजेएफ लायन ओ.पी.मंगल ने अलवर का आधिकारिक दौरा किया साथ ही पीडीजी कन्वेंशन एवं केबिनेट मीटिंग का स्थान देखा, पीडीजी लायन मानक चन्द गुप्ता एवं एमजेएफ लायन डॉ.एस.सी.मित्तल से मुलाकात करके अपनी रिपोर्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर को टेलीफोन पर हाथो हाथ प्रस्तुत करी !

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *