जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में सेना के ट्रक के खाई में पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया , जिसमे अलवर जिले के बहरोड़ के रिवाली निवासी लांस नायक नीतीश सहित चार जवान शहीद हो गए , घटना की जानकारी मिलते ही नितेश के गांव में शोक की लहर छा गई , रविवार को शव के पहुंचने की संभावना से रिश्तेदार भी पहुंचे हुए थे लेकिन इसी बीच नितेश के घर पर एक और हादसा हो गया , यहां नीतीश के चाचा अजीत के घर की छत से नीचे गिरने पर उनकी मौत हो गई , बताया जाता है चाचा भतीजे में गहरा लगाव था , अभी शहीद की पार्थिव देह आज पहुंचने की संभावना बताई जा रही है ।
नीतीश सेना में लांस नायक के पद पर तैनात थे उनकी ड्यूटी बांदीपुर जिले में 13 आर आर बटालियन में थी , उनकी पत्नी आशु वेटनरी कंपाउंडर परीक्षा की तैयारी कर रही है , फिलहाल वह भी गांव में है , शहीद का एक बेटा धैर्य दो साल का है , छोटा भाई शोभित यादव ग्रह मंत्रालय में सचिवालय सुरक्षाबल में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है , शोभित ने बताया बड़े भाई से शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे बात हुई थी नितिश ने कहा था कि वह सैलरी के सिलसिले में सीओ के पास इंटरव्यू के लिए जाएगा , लेकिन शाम को करीब साढ़े सात बजे सीओ ने शोभित को इस हादसे में नितिन के शहीद होने की जानकारी दी ।
नितिन के शव के आने का इंतजार शनिवार होता रहा गांव के स्थानीय लोग और रिश्तेदार इकट्ठा थे लेकिन इसी बीच नीतीश के 44 वर्षीय चाचा अजीत सिंह जो नीतीश से बेहद प्यार करते थे वह छत पर दातुन कर रहे थे तभी उन्हें अचानक उल्टी हुई और वह छत से नीचे जा गिरे , उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई , अजीत सिंह गुरुग्राम के कादरपुर स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे , वह 2005 में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे उनकी मौत की सूचना कंपनी और स्थानीय पुलिस को भी दी गई जिसके बाद उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया । आज शहीद नीतीश के शव के भी पैतृक गांव आज पहुंचने की संभावना है ।