युवा खेल विकास समिति एवं क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में 12 वां युवा खेल सप्ताह में ताइक्वांडो, योगा , पॉवर लिफ्टिंग, हैण्डबॉल, वेटलिफ्टिंग, प्रतियोगिता आयोजित कि गई । समिति के सचिव रजनीश जैमन ने बताया कि अतिथि आशिष जैमन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, प्रशांत अवस्थी सचिव जिला पॉवर लिफ्टिंग संघ अलवर, लोकेश यादव अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, गौरव कपूर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, अभिजीत बालयान अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे । हैण्डबॉल प्रतियोगिता इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित जिसका परिणाम अंडर 14 वर्ष बालिका वर्ग में रामदयाल एकेडमी ढाकपुरी प्रथम, स्टेप बाई स्टेप स्कूल द्वितीय। अंडर 17 वर्ष बालिका वर्ग में रामदयाल एकेडमी ढाकपुरी प्रथम ।
बालक वर्ग में मीर का सही प्रथम , हरसाना द्वितीय रही । ओवर 17 वर्ष बालक वर्ग में जाट बहरोड़ प्रथम , रामदयाल एकेडमी द्वितीय , महुआ खुर्द एवं गादू बास तृतीय। बालिका वर्ग में मीर का बसई प्रथम , मालाखेड़ा द्वितीय, हरसाना तृतीय रही। योगा प्रतियोगिता बूम योगा एकेडमी में आयोजित जिसका परिणाम अंडर 10 वर्ष बालिका वर्ग में सिधिमा प्रथम , निहारिका द्वितीय, दिया एवं अक्षिता तृतीय रही, बालक वर्ग में हर्ष प्रथम , मंयक गोरवाल द्वितीय । अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग में देवेश प्रथम , नमन द्वितीय रहे । बालिका वर्ग में ज्योति प्रथम , अंकिता द्वितीय , खुशी एवं वेनिका तृतीय रहे । अंडर 17 वर्ष बालिका वर्ग में चहल प्रथम , अनुष्का द्वितीय, दिव्या एवं कृतिका तृतीय रही । ओवर 17 वर्ष बालिका वर्ग में प्रिया यादव प्रथम , रिद्धिमा द्वितीय, जिया और आयुषी तृतीय रहे । वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता आकाश जिम मालाखेड़ा में आयोजित जिसका परिणाम सीनियर बालिका वर्ग में 55 किग्रा भार वर्ग में पीयूष मीणा प्रथम , 67 क्रिगा में रिक्की अली प्रथम , तिलक जांगिड़ द्वितीय , 73 क्रिगा में हिमांशु मीणा प्रथम , 81 किग्रा में कपिल सैनी प्रथम, पीयूष रोलीया द्वितीय , 93 क्रिगा में केशव यादव प्रथम , 102 क्रिग्रा संकेत चतुर्वेदी प्रथम रहे।
पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आकाश जिम मालाखेड़ा में आयोजित जिसका परिणाम सीनियर बालक वर्ग में 53 क्रिगा में पीयूष मीणा प्रथम, अजय सैनी द्वितीय, नितिन शर्मा तृतीय , 59 क्रिगा में तरुण कुमार प्रथम , मोहित खान द्वितीय, सोनू एवं कर्नल सिंह तृतीय रहे , 66 क्रिग्रा में तिलक कुमार जांगिड़ प्रथम , मोहित द्वितीय, हेमन्त एवं मोहित कुमार तृतीय 74 क्रिग्रा में भुनेश खण्डेलवाल प्रथम, रवि गुर्जर द्वितीय, दीपक जांगिड़ तृतीय, 83 क्रिगा में पीयूष प्रथम , राकेश द्वितीय रहे,93 क्रिगा में विशाल प्रथम , सागर द्वितीय, 105 क्रिगा संकेत प्रथम , नूतन द्वितीय , 120 क्रिग्रा करण चौहान प्रथम रहे।
ताइक्वांडो प्रतियोगिता माउंट लिट्रा जी स्कूल में आयोजित जिसका परिणाम सब जूनियर बालक वर्ग में 21 क्रिग्रा में विहान प्रथम , अथर्व शर्मा द्वितीय,25 क्रिगा भविष्य प्रथम , वैभव द्वितीय,27 क्रिगा कृष्णा प्रथम, मौर्य द्वितीय, कानव एवं कृतिका तृतीय , 29 क्रिगा में अंशू प्रथम , अहिल द्वितीय , 32 क्रिगा तुषार प्रथम , मौलिक द्वितीय , नमन एवं काव्य तृतीय , 41 क्रिगा आरव जैन प्रथम, 44 क्रिगा श्लोक प्रथम,55 क्रिगा चैतन्य प्रथम , मंयक द्वितीय , बालिका वर्ग में अंडर 18 क्रिग्रा मानवी प्रथम , 22 क्रिगा भव्या शर्मा प्रथम , 26 क्रिगा लक्ष्मी प्रथम , कस्तूबी द्वितीय , निहारा एवं सौम्य तृतीय, 29 क्रिगा अलिजा प्रथम, प्रैक्शा द्वितीय , गौरवी एवं अधविका तृतीय, 35 क्रिगा में सान्या यादव प्रथम , काव्य द्वितीय, अधिरा तृतीय 38 क्रिगा ख्वाइश प्रथम , कर्तवी द्वितीय रहे । कैडेट बालक वर्ग में 37 क्रिगा लक्ष्य प्रथम, 41 क्रिगा अनुज प्रथम, 49 क्रिगा अक्षय प्रथम , करिश्मा द्वितीय, मोहित एवं प्रियांशु तृतीय । बालिका वर्ग में 30 क्रिगा डिम्पी प्रथम , 33 क्रिगा आशियां प्रथम , 41 क्रिगा एकता प्रथम , सिद्वी द्वितीय , 55 क्रिगा तनिषा प्रथम , 59 क्रिगा अनन्या प्रथम । जूनियर बालक वर्ग में अंडर 45 क्रिगा मोहित प्रथम, रिषब द्वितीय, 48 क्रिगा अंकुश प्रथम, जतिन द्वितीय , 51क्रिगा जतिन प्रथम, निखिल द्वितीय , 55 क्रिगा गोल्डी प्रथम, हिमांशु द्वितीय, 68 क्रिगा दिपक पूनिया प्रथम ,प्रदुम्न द्वितीय रहे । जूनियर बालिका वर्ग अंडर 40 क्रिगा चित्राशी प्रथम, हिमांशी द्वितीय, 42 क्रिगा हिमांशी प्रथम, 46 चित्राशी प्रथम रही।
इस मौके पर डॉ मुकेश सैनी, अरुण जोशी, जितेन्द्र सैनी, कृति , डिम्पल सैनी, हरिओम सैनी
मौसम,साजिद, रुप सिंह,तेज कुमार, अंकुश जाट, सोहिल, दिपक , धर्म सिंह , युवराज , अभिषेक , विशाल , खेम सैनी ,मानसी , प्रतिशा , आंचल , आदि उपस्थित रहे।