अलवर सांसद और केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव रविवार को खैरथल पहुँचे और जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की , यादव के खैरथल पहुंचने पर वहाँ के लोगों ने नवगठित जिलों की समीक्षा के बाद खैरथल जिले को यथावत रखने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं सांसद भूपेंद्र यादव को धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया। इस दौरान भूपेंद्र यादव ने खैरथल निवासी डॉ. सुमिता यादव का राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) में चयन होने और पैरा ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ी निहाल सिंह को सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर भूपेंद्र यादव ने पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस जिले के बनने से जो औद्योगिक विकास इस क्षेत्र का है, उसको आगे बढ़ाते हुए पूरे जिले को आगे बढ़ाने का हम काम करेंगे। यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राहुल गांधी का जो बयान है, वह राजनीति से प्रेरित और दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्र सरकार ने 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया। पूर्व प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय सम्मान दिया जा रहा है क्योंकि वे एक बड़ी शख्सियत थे जिन्होंने देश की सेवा की।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तो नरसिम्हा राव जी का जो पार्थिव शरीर था, वह कांग्रेस कार्यालय में भी नहीं रखने दिया। इतना ही नहीं, उनका दाह संस्कार भी दिल्ली में नहीं करने दिया।
यादव ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कांग्रेस की लम्बे समय तक सेवा की, पर उनके लिए कांग्रेस कार्य समिति ने खेद के दो शब्द भी नहीं रखे थे। यह उनकी बेटी ने कहा है। मनमोहन सिंह जी जब प्रधानमंत्री थे, उस समय उनके कैबिनेट का बनाया बिल राहुल गांधी ने फाड़कर फेंक दिया था।
यादव ने कहा, “जनता जान गई है कि राहुल गांधी छोटी राजनीति, छोटी मानसिकता और छोटी चीजों में घिरे रहते हैं। संसद में राहुल गांधी बड़ा भाषण देते हैं और जब भाजपा के नेता बोलने लगते हैं, तो कांग्रेस के नेताओं को शोर मचाने के लिए उकसाते हैं। राहुल गांधी की इसी सोच के कारण UPA में उनके नेतृत्व पर प्रश्नचिन्ह लग गए हैं। लालू जी भी उनके खिलाफ हो गए हैं, ममता बनर्जी उनके खिलाफ हो गई हैं, यहाँ तक कि आज देश की जनता भी उनको नकार रही है।” उन्होंने कहा कि देश के विपक्ष के नेता को छोटी राजनीति शोभा नहीं देती।
खैरथल में भूपेंद्र यादव ने संविधान रचयिता भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर किया माल्यार्पण*
उसके बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जाटव समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में पहुंचे, जहां सबसे पहले उन्होंने संविधान रचयिता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और समाज के द्वारा चलाई जा रही लाइब्रेरी का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने जाटव समाज को बधाई देते हुए संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब कहा करते थे, “शिक्षित बनो, संघर्ष करो, संगठित रहो, आत्मविश्वास रखो और जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो, तब तक अपने लक्ष्य में जुटे रहो।” यह सिद्धांत किसी भी व्यक्ति और समाज के लिए बहुत आवश्यक है।
भूपेंद्र यादव ने कहा कि सौभाग्य का अवसर है कि समाज में प्रतिभाशाली बच्चे सामने आ रहे हैं और अलग-अलग क्षेत्रों में अपना मुकाम हासिल कर रहे हैं। उन्होंने जाटव समाज को आश्वासन देते हुए कहा, “ना तो संविधान बदलेगा और ना ही आरक्षण समाप्त होगा।” उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल 2018 में जो आंदोलन हुआ था, वह अब अतीत हो चुका है। उस समय जिन लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए थे, उनके निस्तारण के लिए रेलवे मंत्री से बात कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विजन “खेलेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया” के तहत अलवर में सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव के अंतर्गत जिले में दो चरणों में खेल आयोजित किए जा रहे हैं। पहले चरण में क्रिकेट प्रतियोगिता और दूसरे चरण में खो-खो, कबड्डी, कुश्ती, बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने यादव समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में की शिरकत
इसके बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव मुंडावर कस्बे में यादव समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे, जहां प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर यादव ने यादव समाज को बधाई देते हुए कहा कि सरकारी 54 विद्यालयों में ई-लाइब्रेरी को बढ़ावा देने के लिए संसदीय कोष से बजट स्वीकृत किया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने “ई-प्रेरक योजना” शुरू की है, जिससे सरकारी विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
इस मौके पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा खैरथल जिले को बरकरार रखा गया है। इस जिले में तेजी से विकास की काफी संभावना है, क्योंकि हिंदुस्तान के ऑटोमोबाइल नक्शे पर तीन बड़े क्षेत्र आते हैं, जिनमें भिवाड़ी भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अटल टिंकरिंग लैब की योजनाएँ लाई जा रही हैं, जिसके तहत अलवर जिले में यह योजना शुरू की गई है। इससे यहां के छात्र विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और गणित के विषयों में मजबूत होंगे और अपने भविष्य को बेहतर बना सकेंगे।
इस दौरान जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, पूर्व विधायक रामहेत यादव, पूर्व विधायक जयराम जाटव, पूर्व सांसद डॉक्टर करण सिंह यादव, मुंडावर विधायक ललित यादव, अंजली यादव, इंदर यादव सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता और समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।