Loading...

Stvnews Online

#अध्यात्म #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

*केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने रामगढ़ में विधायक जनसेवा केंद्र का किय्या उदघाटन

केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सुखवंत सिंह के साथ जनसेवा केंद्र कार्यालय का उदघाटन किया।

इस अवसर पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को 1 वर्ष पूरा हो गया है। इसे एक वर्ष में राजस्थान में विकास के अनेक कार्य हुए हैं, राजस्थान में परिवर्तन नजर आ रहा है और यह परिवर्तन रामगढ़ में भी नजर आ रहा है।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, “उपचुनाव में विजयी होने के बाद उन्होंने सुखवंत सिंह से कहा कि विधायक और सांसदों को लगातार अपने क्षेत्र में लोगों के बीच में रहना चाहिए, लोग कहां मिले उनके लिए एक निश्चित जगह होनी चाहिए। मुझे खुशी है कि मेरे साथी के रूप में उन्होंने रामगढ़ में आप लोगों की समस्याओं के लिए, समाधान के लिए, विकास के लिए जनसेवा केंद्र खोला है। रामगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता एक टीम के रूप में विकास के लिए कार्य करेगा।”

यादव ने कहा कि कहा कि संसद में संविधान के 75 साल पूरा होने पर चर्चा चल रही है। लोकसभा की इस चर्चा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 11 कर्तव्यों का उल्लेख किया है जिसका सभी को निर्वहन कर देश को आगे बढ़ाना चाहिए ।

इस दौरान भूपेंद्र यादव ने रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य शिबिर का फीता काटकर उद्घाटन किया।

रामगढ़ पहुंचने से पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव का शीतल जलेबी चौक पर कार्यकर्ताओं के द्वारा माला साफा व पार्टी का दुपट्टा पहनकर स्वागत किया गया।

इस मौके पर रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह, जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर, इंदर सिंह यादव, मालाखेड़ा प्रधान वीर बत्ती जाटव, उमरैण प्रधान दौलत राम जाटव, सुदेश खांब्रा, निर्मल सिंह सूरा सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और लोग मौजूद रहे।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *