दिल्ली के शाहदरा में दिवाली पर घर के बाहर आतिशबाजी कर रहे चाचा भतीजे पर गोली चलाने वाले शूटर सोनू मटका बदमाश की दिल्ली की स्पेशल सेल के साथ मेरठ इलाके में हुई मुठभेड़ में एनकाउंटर हो गया ।
सूत्रों के मुताबिक दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई है. वह मेरठ के टीपी नगर पुलिस स्टेशन इलाके में पुलिस की गोली से घायल हुआ तो उसे गिरफ्तार किया गया. बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में हत्या के दिन जो नाबालिग स्कूटी चला चला रहा था, उसे पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था, लेकिन शूटर सोनू मटका अभी तक फरार था. 50 हजार का इनामी बदमाश सोनू हाशिम बाबा गैंग का कुख्यात शूटर था. उसके खिलाफ यूपी और दिल्ली में लूट और हत्या के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.
आपको एक बार फिर बता दे इसी साल अक्टूबर में दिल्ली के शाहदरा में दिवाली की रात घर के बाहर आतिश बाजी कर रहे एक परिवार पर स्कूटी पर आए बदमाशो ने फायरिंग कर दी थी जिसमें आकाश शर्मा उर्फ छोटू और उनके भतीजे ऋषभ शर्मा की मौत हो गई, जबकि कृष शर्मा गोली लगने से घायल हो गया था ।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें पीले कुर्ते में आकाश और ऋषभ गली में चटाई बम जलाने जाते दिखे.कृष दरवाजे पर खड़ा होकर ये सब देख रहा था. इतने में दो लोग स्कूटी से आते हैं और स्कूटी पर बैठा शख्स आकाश के पांव छूकर आशीर्वाद लेता है. दूसरा शख्स स्कूटी से उतरकर खड़ा है. वह अचानक कमर से बंदूक निकालता है और आकाश पर गोली चला देता है. दरवाजे के भीतर एक गोली कृष को भी लगती है. वहीं पटाखा जला रहा ऋषभ जब तक कुछ समझ पाता तब तक स्कूटी सवार भागने लगते हैं. ऋषभ उनके पीछे भागता है तो वे उसे भी गोली मार देते हैं और निकल जाते हैं. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया था जबकि हत्या के पीछे भी कोई रंजिश बताई गई थी ।