Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

डॉक्टर किरोड़ी करेंगे बगावत , इंटेलिजेंस की रिपोर्ट..?

राजस्‍थान पुलिस की थानेदार कविता शर्मा सुर्खियों में हैं। कविता शर्मा को लेकर राजस्‍थान के दिग्‍गज नेता व भजनलाल शर्मा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कविता शर्मा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। साथ ही किरोड़ी ने राजस्‍थान सरकार से मांग की है कि थानेदार कविता शर्मा पर कार्रवाई की जाए उधर कविता शर्मा ने डॉक्टर किरोड़ी के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है , दरअसल कविता शर्मा ने इंटेलिजेंस की रिपोर्ट की 5 दिसम्बर को किरोड़ी मीणा के समर्थक बड़ा प्रोटेस्ट कर सकते है जिसके चलते छात्र नेताओ को नजरबंद किया गया था जिससे खफा होकर डॉक्टर किरोड़ी ने मौके पर पहुंच कर थानेदार कविता शर्मा की खिंचाई की ।

वही इंटेलिजेंस की रिपोर्ट को लेकर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी मीणा का दर्द छलक पड़ा , उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस ने रिपोर्ट दी है कि मैं यानी डॉक्टर किरोडी राइजिंग राजस्थान में बाधा डालूंगा , सफाई कर्मियों और बेरोजगारों को लेकर 17 तारीख को पीएम की सभा में परेशानी खड़ी कर सकता हूं , मैं लड़ाई लडूंगा तो सीधी लडूंगा , बात कर के लडूंगा जैसा महाराणा प्रताप लड़ते थे , एक हाथ में तलवार पकड़ते थे तो दूसरे हाथ में विरोधी को तलवार पकड़वाते थे , मैं पीठ में छुरा नहीं घोपता जैसा मेरे भाई को दोसा में घोपा गया है , इस मामले में डॉक्टर किरोड़ी मीणा कुछ लोगों के साथ गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह मैडम के भी घर पहुंचे , डॉक्टर मीणा ने पुलिस और इंटेलिजेंस पर सवाल उठाए और कहा कि मुझे नहीं पता कैसे इंटेलिजेंस रिपोर्ट है मुझे तो हंसी आ रही है इंटेलिजेंस में रिपोर्ट दी है कि डॉक्टर किरोडी राइजिंग राजस्थान और पीएम की सभा में प्रावधान करने वाले हैं , मैं 50 साल का पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता हूं मोदी जी के साथ काम किया है , मैं मंत्री रहूं या ना रहूं ,मैं एमएलए रहूं या ना रहूं , मैं ऐसा गंदा काम नहीं कर सकता , पार्टी मेरी मां है , किरोड़ी ने दावा किया की मां के दूसरे बेटे भजन लाल सीएम है मैं भाई पर ऐसा वार नहीं कर सकता , जैसा इंटेलिजेंस कर रही है , डॉक्टर किरोड़ी ने कहा कि कुछ अधिकारी उनकी छवि खराब कर रहे हैं ।

दरअसल एएसआई 2021 भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर 5 दिसंबर को रैली की सूचना थी पुलिस ने बेरोजगार नेताओं और करीब सौ समर्थकों को चिन्हित किया है और कुछ को नजरबंद भी किया जिससे डॉक्टर किरोड़ी लाल भड़क गए ।

भर्ती मामले पर मीडिया से बातचीत में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कविता शर्मा जयपुर के महेशनगर पुलिस थाने में एसएचओ है जबकि कविता शर्मा की राजस्‍थान पुलिस में भर्ती ही फर्जी है। वह खेल कोटे से भर्ती हुई थी, मगर कभी खिलाड़ी नहीं रहीं। कोई पदक नहीं जीता। कविता शर्मा के खिलाफ 625/2017 नंबर का मुकदमा भी दर्ज है।

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि महेश नगर थाना की थानेदारी कव‍िता शर्मा ने मंगलवार को एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वालों के घर पर दबिश दी है जबकि वह तो खुद ही फर्जी है। उसने एक मह‍िला के फ्लैट पर कब्‍जा कर रखा है, जिसका मुकदमा जयपुर झोटवाड़ा पुलिस थाने में दर्ज है। पीड़ित को मीडिया के सामने लाऊंगा तो सारी सच्‍चाई सामने आ जाएगी।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *