Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #मनोरंजन / लाइफस्टाइल #राजस्थान #राज्य #वायरल विडियो #हेल्थ एंड फिटनेस

हैदराबाद… I PUSHPA 2 I प्रीमियर शो महिला की मौत ?…

उल्लू अर्जुन की फिल्म ‘Pushpa 2’ के प्रीमियर शो के दौरान स्वयं उल्लु अर्जुन हैदराबाद के संध्या थियेटर पहुंचे जहां उनके फैन्स भारी संख्या में उन्हें देखने के लिए पहुँचे, इस दौरान वहां भगदड़ मच गई. जिसमें एक 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि महिला का बेटा बुरी तरह से घायल हो गया.

आपको बता दे यह मामला हैदराबाद के ‘संध्या थियेटर’ का बताया जा रहा है. जहां शो के दौरान फिल्म के मुख्य अभिनेता अल्लू अर्जुन भी मौजूद थे. जिनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस में अफरा-तफरी मच गई थी ।

फ़िल्म के प्रीमियर शो देखने के लिए हैदराबाद के दिल सुखनगर की रहने वाली रेवती अपने पति भास्कर और अपने बच्चों 9 वर्षीय श्री तेज और सात वर्षीय संविका के साथ पुष्पा 2 का प्रीमियर शो देखने गई थीं. फिल्म का प्रीमियर शो बुधवार, 4 दिसंबर को आरटीसी क्रॉस रोड पर ‘संध्या थिएटर’ में था. जब अभिनेता अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर पहुंचे, तो फैंस उनसे मिलने के लिए उमड़ पड़े. जिससे भगदड़ मच गई. भगदड़ के दौरान रेवती और उनके बेटे श्री तेज बेहोश हो गए. अस्पताल ले जाने से पहले रेवती को CPR दिया गया. पुलिस ने तुरंत उन्हें विद्यानगर के ‘दुर्गा भाई देशमुख अस्पताल’ में भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचे पर रेवती देवी को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया वही श्री तेज का इलाज चल रहा है ।

आपको बता दे डायरेक्टर सुकुमार की ‘पुष्पा 2 : द रूल’ 2021 की हिट फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है. फिल्म का प्रीमियर शो बुधवार 4 दिसंबर की रात 9.30 बजे तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और बेंगलुरु के चुनिंदा सिनेमाघरों में रखा गया था. पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य भूमिका में हैं.

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *