राजस्थान के भरतपुर से लगते मेवात क्षेत्र में साइबर अपराधों को रोकने में पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया हुआ है हाल ही में भरतपुर पुलिस द्वारा साबिर ठगों को फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले आरोपी जहिरुल इस्लाम उर्फ जुहरु को आसाम से गिरफ्तार किया है ।
यह आरोपिबराजस्थान और हरियाणा के मेवात क्षेत्र में अब तक 4000 फर्जी सिम बेच चुका है , यह साइबर अपराधी मेवात के साइबर अपराधी बिलाल के संपर्क में था, जो असम से फर्जी सिम खरीदकर राजस्थान व हरियाणा के मेवात क्षेत्र में बेचता था. वहीं, पुलिस ने भरतपुर और डीग जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से कुल 10 अन्य साइबर ठगों को भी गिरफ्तार किया है.
डीग एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि 12 नवंबर को जुरहरा थाने के गांवड़ी निवासी ठग बिलाल को 60 फर्जी सिमों के साथ गिरफ्तार किया गया था. आरोपी ठग बिलाल ने पूछताछ में बताया कि उसने ये सिम असम के ग्वालपाड़ा निवासी जहीरुल से खरीदी है . उसके बाद डीग पुलिस ने तकनीकी सूचना के आधार पर संबंधित थाने की मदद से आरोपी जहीरुल को आसाम से गिरफ्तार किया हूं ।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि साइबर ठग जहीरुल ने पूछताछ में कबूला है कि वो अब तक राजस्थान और हरियाणा के मेवात क्षेत्र में करीब 4 हजार सिम बेच चुका है. आरोपी जहीरुल 1600 से 1800 रुपए प्रति सिम के हिसाब से अपराधियों को सिम बेचता था. मामले में अब तक बिलाल और जहीरुल के अलावा तीन और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो विधि से संघर्षरत बालकों को निरुद्ध किया गया है.
पुलिस फिलहाल आरोपी के अन्य साथियों और ठगी के पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है. एसपी ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे साइबर अपराधियों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज के जाल में न फंसें…