Loading...

Stvnews Online

#देश-दुनिया #मनोरंजन / लाइफस्टाइल #राजस्थान #राज्य

Game Changer Teaser Release – Ram Charan | Kiara Advani Film Review…

एक्शन और मनोरंजन से भरपूर है आपके लिए गेम चेंजर फ़िल्म आ रही है जिसमे राम चरण के किरदार के बारे में अंदाजा लगाना ही आपको मुश्किल होगा ,जी हां इसका टीजर सामने आने के बाद लगने लगा है यह एक बड़ा गेम चेंजर भी साबित हो सकता है ।

राम चरण की अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार बना हुआ है इसका टीजर तो सामने आ चुका है इस फिल्म का गाना पहले ही धूम मचा चुका है। अब इसका धमाकेदार ट्रेलर भी सामने आ गया है। राम चरण Game Changer में आईएएस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में वो बाप और बेटे दोनों का किरदार प्ले करते हुए नजर आएंगे।

राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म गेम चेंजर के टीजर लॉन्च होने के बाद इस रोमांटिक जोड़ी की भी खूब चर्चा हो रही है आपको बता दे फिल्म को शंकर ने डायरेक्ट किया है और टीजर लॉन्च इवेंट स्पेशल तौर पर लखनऊ में रखा गया था।

गेम चेंजर टीजर में राम चरण के फिल्माए गए एक्शन के फाईट सीन काफी प्रभावित कर रहे है इसी बीच कियारा आडवाणी के साथ उनकी रोमांटिक लव स्टोरी की एक छोटी सी झलक दिखाई गई है।

वैसे तो गेम चेंजर का टीजर लखनऊ में लॉन्च किया गया था और राम चरण इसके लिए स्पेशली वहां पहुंचे थे। लेकिन 11 शहरों में फैंस इसे सुदर्शन (हैदराबाद), संगम शरथ (विज़ाग), शिव ज्योति (राजमुंदरी), शैलजा (विजयवाड़ा), वी मेगा (कुरनूल), एस 2 (नेल्लोर), उर्वशी थिएटर (बैंगलोर), त्रिवेणी (अनंतपुर), पीजीआर (तिरुपति), और एसवीसी श्री तिरुमाला (खम्मम) के सिनेमाघरों में भी दिखाया गया ।

आपको बता दे क्या है गेम चेंजर की कहानी गेम चेंजर में राम चरण एक आईएएस अधिकारी का किरदार निभा रहे है , वह सिस्टम में चुनाव कराने और भ्रष्ट राजनीतिक नेताओं से लोकतंत्र की रक्षा करने वाला किरदार निभा रहे है , फिल्म की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है। एस यू वेंकटेशन और विवेक ने इसकी कहानी लिखी है। दिल राजू और सिरीश इसके निर्माता हैं। फिल्म का म्यूजिक थमन एस ने दिया है।

फिल्म में कियारा और रामचरण के अलावा अंजलि, समुथिरकानी, एसजे सूर्या, श्रीकांत, प्रकाश राज और सुनील भी नजर आएंगे। गेम चेंजर सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं और हिंदी में रिलीज होगी।

गेम चेंजर के जरिए राम चरण और कियारा आडवाणी दोबारा साथ आए हैं। इससे पहले वो फिल्म विनय विद्या रामा में साथ काम कर चुके हैं जिसे बोयापति श्रीनु ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। वैसे तो ये फिल्म फ्लॉप रही थी, लेकिन उनकी केमिस्ट्री की तारीफ को लोगों ने खूब पसंद किया था। फैंस फिर से उन्हें स्क्रीन पर एक साथ देखने का इंतजार कर रहे थे। फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!