Loading...

Stvnews Online

#देश-दुनिया #मनोरंजन / लाइफस्टाइल #वायरल विडियो

Pushpa 2 पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च हुआ | PUSHPA 2 | ALLU ARJUN

अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म पुष्पा 2 के लंबे इंतजार के बाद सामने आए ट्रेलर से फ़िल्म की समीक्षा करना भी जरूरी है , फिल्म में फहद फासिल और रश्मिका मंदाना का भी अपना अंदाज नजर आने वाला है । इन्हें देखने के बाद हम कह सकते हैं कि यह हर तरह से इंतज़ार के लायक था लाखो की भीड़ से यह कहा जा सकता है कि पुष्पा राज एक ‘ब्रांड’ के रूप में न केवल अपने स्वैग से आपको लुभाने के लिए आए हैं, बल्कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुके है ।

ट्रेलर की बात करें तो इसमें पुष्पा राज के रूप में अल्लू अर्जुन की झलक देखने को मिलती है , जो एक बार फिर अपने दुश्मनों की जिंदगी में कहर बरपाते नजर आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि उन्होंने अपने चंदन के कारोबार को आगे बढ़ाया है, जिससे उन्हें और भी ज्यादा आलोचनाएं मिल रही हैं। लेकिन उनका स्वैग, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प बरकरार है।वह अपनी पत्नी श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) से भी रोमांटिक नजर आने वाले है ।

पुष्पा को एसपी भंवर सिंह शेखावत (फहाद फासिल) के रूप में एक नए दुश्मन का सामना करना पड़ता है। वह किसी भी तरह से पुष्पा को पकड़ने की कोशिश में है। पुष्पा 2 के ट्रेलर में कुछ जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस, पैर थिरकाने वाले गाने, श्री लीला का एक शानदार डांस नंबर और सबसे महत्वपूर्ण रूप से अल्लू अर्जुन का बेजोड़ करिश्मा देखने को मिलता है।

पुष्पा 2 के ट्रेलर के अंत में एक डायलॉग नजर सुनाई देता है इस बार ‘फूल नहीं, आग है’ को एक ‘जंगली’ मोड़ मिलता है क्योंकि पुष्पा राज खुद को जंगल की आग कहते हैं। हम यह भी सुनते हैं कि कैसे पुष्पा सिर्फ एक नाम नहीं है बल्कि इस बार एक ब्रांड बन गई है। पुष्पा 2 के ट्रेलर का एक और मुख्य आकर्षण फहाद फासिल का परिचय दृश्य है । हम बैकग्राउंड में 1978 की फिल्म डॉन का टाइटल ट्रैक ‘अरे दीवानो’ सुन सकते हैं। हम इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल के बीच की टक्कर देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। रश्मिका मंदाना ने इस बार भी अल्लू अर्जुन के साथ शानदार केमिस्ट्री शेयर की है।

आपको बता दे पुष्पा 2 का निर्देशन सुकुमार ने किया है। इसमें अलु अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल के अलावा जगदीश प्रताप बंडारी, जगपति बाबू और प्रकाश राज भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी. इस फ़िल्म के ट्रेलर को बिहार में रिलीज किया तो लाखों की संख्या में फैन्स की मौजूदगी ने फ़िल्म के आने से पहले ही उसका स्वागत किया है अभी इंतजार बना हुआ है 5 दिसंबर के जब यह फ़िल्म दर्शकों के बीच आने वाली है ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *