Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

हनुमान बेनीवाल को रोजडे किसने बोला…

राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव में नेताओ की जुबानी जंग पूरे चरम पर है कही चोर तो कही उठाईगिरा जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है तो कही अश्लील सीडी और घाघरे में आग के बाण चलाए जा रहे है अब हनुमान बेनीवाल को कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा के खेतो को उजाड़ने वाले हनुमान बेनीवाल को रोजड़े बताया गया है ।

राजस्थान में विधानसभा के 7 उपचुनावों के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है। अब जब मतदान में तीन दिन शेष है, तब नेताओं की जुबान और जहरीली हो गई है। 9 नवंबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने खींवसर क्षेत्र की चुनावी सभाओं में आरएलपी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल की तुलना रोजड़े (खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचाने वाला जानवर) से की। राठौड़ ने कहा कि बेनीवाल कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस के खेत में चरते हैं, इसलिए अब रोजड़े की तारबंदी की जानी चाहिए। आपको बता दे खींवसर से बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल आरएलपी की उम्मीदवार है। हनुमान बेनीवाल ने नागौर से 2019 का चुनाव भाजपा तथा 2024 का चुनाव कांग्रेस के समर्थन से जीता था। लेकिन उपचुनावों में बेनीवाल का किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं हुआ है। अब देखना होगा कि मदन राठौड़ के इस बयान पर हनुमान बेनीवाल कितनी तीखी प्रक्रिया देते हैं। हाल ही में जब कांग्रेस की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने बेनीवाल पर मतदाताओं के पैर पकड़ने वाली बात कही थी तो बेनीवाल ने दिव्या पर व्यक्तिगत कटाक्ष करने से कोई परहेज नहीं किया। बेनीवाल ने दिव्या को उनके पिता स्वर्गीय महिपाल मदेरणा की अश्लील सीडी की याद दिला दी। यानि हनुमान बेनीवाल अपने ऊपर की गई प्रतिक्रिया का तीखा जवाब देते हैं। इसी प्रकार टोंक के कांग्रेस सांसद और प्रदेश के पुलिस महानिदेशक रह चुके हरीश मीणा ने देवली उनियारा उपचुनाव में कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नरेश मीणा को चोर, उठाई गिरा तक कह दिया। इतना ही नहीं कांग्रेस के एक पूर्व विधायक ने चुनावी सभा में घाघरे में आग लगाने तक की बात कह दी। यह पूर्व विधायक सार्वजनिक सभाओं में गालियां बकने के आदी बताए जाते हैं।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *