Loading...

Stvnews Online

#देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

भाजपा के नुमाइंदे जहर घोल रहे है इन्हें सबक सिखाना है:भंवर जितेंद्र सिंह…

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नुमाइंदे जहर उगलते हैं। उन्होंने कहा कि धर्म और राजनीति की आड़ में राजनीतिक रोटियां सेंकने वाले लोगों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है।

सिंह शुक्रवार को बड़ौदामेव रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी जुबेर आर्यन खान के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दिवंगत रामगढ़ विधायक जुबेर खान ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अपने खून का एक-एक कतरा बहा दिया इसलिए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में हमें कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी भाई आर्यन खान को जिताकर विधानसभा भेजना है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की एक साल की सरकार का असली रंग अब जनता के सामने आ गया है एक पागल मदमस्त हाथी की तरह यह सरकार केवल आम जनता को रोंदने का कार्य कर रही है। उन्होंने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता से आवाहन करते हुए कहा कि उनके इस अहंकार में नकेल डालने का काम आगामी 13 नवंबर को हम सभी को मिलकर करना है। उन्होंने कहा कि हर जाति और धर्म के लोगों में दिवंगत जुबेर खान के प्रति अपार स्नेह रहा यहां तक की बीजेपी का वोटर भी उनका पूरा सम्मान करता है। उन्होंने अपने 35 साल के राजनीतिक कैरियर में जाति और धर्म से उठकर रामगढ़ की जनता की सेवा की है।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले कि भारतीय जनता पार्टी की पर्ची वाली सरकार के राज में प्रदेश का सत्यानाश हो गया है।।उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्रियों ने राजनीति का माहौल ही खराब कर दिया है।
जूली बोले भरतपुर से ज्यादा प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली में हाजिरी लगा रहे हैं। उन्होंने कहा की पर्ची आई नहीं की सीएम कब आगे आगे दिल्ली के लिए चल पड़ते हैं। उन्होंने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि रामगढ़ आकर बड़ा साफा बांधकर प्रदेश के मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव में बोले कि भागीरथ बनाकर पानी लेकर आऊंगा लेकिन अब नवंबर आ गया यदि पानी की बूंद भी रामगढ़ में आ गई है तो जनता बताएं। उन्होंने कहा कि जिस ईआरसीपी का जिक्र कर यह प्रदेश की जनता को बेवकूफ बनाने का प्रयास कर रहे हैं उस ईआरसीपी का एमओयू आज तक नहीं दिखा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मंत्री से लेकर सीएम तक कोई भी काम करने की हैसियत में नहीं है।उन्होंने कहा कि यह अलवर का दुर्भाग्य है कि अलवर के विधायक और सांसद एक राज्य तथा एक केंद्र में पर्यावरण मंत्री है लेकिन पर्यावरण प्रदूषण से जनता को बचाने के लिए अभी तक उनकी कोई कार्य योजना धरातल पर नजर नहीं आ रही है। उन्होंने रामगढ़ की जनता से आवाहन करते हुए कहा कि दिवंगत जुबेर खान को जनता ने 5 साल के लिए चुना था इसलिए इस सीट पर केवल उनका ही हक बनता है ऐसे में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी और दिवंगत जुबेर खान के पुत्र आर्यन खान को विधानसभा भेजने में हम सभी को कंधे से कंधा मिलाना है।


उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के संविधान को बचाने एवं धर्म के नाम पर ओछी राजनीति करने वालों को इस उप चुनाव में सबक सिखाना है।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित जनसभा में डोटासरा बोले प्रदेश की सर्कस वाली सरकार में राजस्थान की जनता के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन वाली इस सरकार के मंत्री राजस्थान नहीं बल्कि हर बात पर हरियाणा की उपलब्धियां गिनाते है ऐसा लगता है जैसे राजस्थान में हरियाणा की सरकार चल रही हो। पीसीसी चीफ डोटासरा ने जनसभा को संबोधित करते हुए किसान विरोधी भारतीय जनता पार्टी के राज् में बने तीन काले कानून वाले षड्यंत्र की याद करो ताजा कर दी। उन्होंने कहा कि किसानों की एकजुटता से जहां इन्हें यह कृषि कानून वापस लेने पड़े वहीं अब प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री किसानों की आदत खराब हो गई है जैसा बेतुका बयान दे रहे हैं।

जनसभा में सांसद संजना जाटव, भजनलाल जाटव, उम्मेदाराम बेनीवाल, जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, पूर्व मंत्री शकुंतला रावत, विधायक रोहित बोहरा, शिखा मील,दीपचंद खेरिया, कांतिलाल मीना, ललित यादव, मांगीलाल मीणा, रूपेंद्र सिंह कुन्नर, विकास चौधरी,पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गंगावत, धर्मेंद्र राठौर,अमर सिंह, राजेंद्र गडूरा, रमेश खंडेलवाल, अजीत यादव, संजय यादव, बलराम यादव,देवेंद्र हंस, नेमीचंद फौजदार, मुकेश जूली, विनोद कुमार सागव,लियाकत खान,नसरू खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *