Loading...

Stvnews Online

#अध्यात्म #क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #मनोरंजन / लाइफस्टाइल #राजस्थान #राज्य

धीरेन्द्र शास्त्री की हनुमंत कथा में दूसरे दिन मची भगदड़…

भीलवाड़ा के कुमुद विहार में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के हनुमंत कथा के कार्यक्रम में वीआईपी प्रवेश गेट पर अव्यवस्था के कारण भगदड़ की स्थिति बन गई और इस भगदड़ में करीब आधा दर्जन महिलाएं चोटिल हो गई।

हनुमंत कथा में अव्यवस्थाओं का आलम कुछ इस तरह फैला हे कि कथा के दूसरे दिन बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने आई महिलाओं को वीआईपी पास होने के बावजूद एंट्री नहीं दी गई और मौके पर जमा भीड़ और गहमागहमी के बीच भगदड़ की स्थिति बन गई। कथा के संरक्षक बनवारी शरण महाराज कठिया बाबा ने आयोजन समिति के साथ ही पुलिस और प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर प्रशासन अव्यवस्था फैला रहा है। वही आयोजन समिति ने पास की परंपरा बना के अव्यवस्था फैलाने का काम किया हे।

वही भगदड़ का शिकार हुई महिलाओं का कहना था कि वीआईपी पास होने के बावजूद अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। सुरक्षा के नाम सख्ती करते हुए भगदड़ के हालात पैदा किए गए जिसके कारण आधा दर्जन से ज्यादा महिला और बच्चे इसका शिकार हुए और चोटिल हुए है।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *