Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

टाइगर के मुंह पर धारदार हथियार से किए ताबड़तोड़ वार…

राजस्थान के रणथंभौर बाघ अभयारण्य के पास उलियाना में बाघ एसटी 86 को पीट पीट कर मार डाला गया , मामले के खुलासे के बाद हड़कंप मच गया , 12 साल के बाघ के शव की जांच में उसके मुंह पर गन प्वाइंट यानी बारूद मिला है जिससे वह बेहोश हुआ उसके बाद ग्रामीणों ने लाठियों से पीट पीट कर मार डाला । दरअसल पिछले दिनों इस बाघ ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया था जिसमें उसकी मौत हो गई थी जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ था ।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि उलियाना में रविवार दोपहर बाघ का शव मिला। उलियाना में बाघ के हमले से चरवाहा भरत लाल की मौत के बाद 20 से ज्यादा ग्रामीणों ने हमला कर बाघ को मार डाला। शनिवार को इसी जगह पर चरवाहे को मारने के बाद बाघ वहां से भाग गया था। इसलिए बाघ पर ग्रामीणों का गुस्सा था।
कल शाम को टाइगर का शव वन विभाग द्वारा कब्जे में लिया गया था। उसके बाद आज राजबाग नाका चौकी पर टाइगर के शव का मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया। जयपुर से भी डॉक्टरों की टीम मेडिकल बोर्ड में शामिल रही।

टाइगर के हाथ, पीठ और सिर पर गंभीर धारदार हथियार से चोट के गहरे निशान मिले हैं, जिससे टाइगर की मौत हो गई। वन विभाग के अनुसार अब वन्य जीव अधिनियम के तहत टाइगर की हत्या में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *