सोमवार शाम को अलवर में जलदाय विभाग के एक्सईएन दिव्यांक त्यागी को जयपुर एसीबी की टीम ने डेढ़ लाख रु की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था , देर रात तक चली एसीबी की तलाशी में आरोपी के घर से 55 लाख की नकदी ,जेवरात और 2 प्लॉट के कागजात मिले है …
दिव्यांक त्यागी उम्र भले ही अभी छोटी हो लेकिन कारनामे ऐसे की सबको हैरान कर दिया , ये जनाब डेढ़ साल पहले जलदाय विभाग में एक्स ई एन लगे है इन्हे सोमवार शाम को जयपुर से आई एसीबी की टीम ने डेढ़ लाख रु की रिश्वत के साथ धर दबोचा है ,
एसीबी जयपुर के ए एस पी बलराम मीणा के नेतृत्व में जयपुर और भरतपुर की टीम ने यह कार्यवाही की , उन्होंने बताया पी एच दी एन सी आर खंड प्रथम अलवर के हसन खां कार्यालय के एक्स ई एन दिव्यांक त्यागी के खिलाफ जयपुर निवासी परिवादी ने शिकायत दी थी की उसने पी एच डी की और से मालाखेड़ा क्षेत्र के तीन गांवों में कराए गए बिलों के बकाया एक करोड़ पच्चीस लाख रु पास कराने की एवज में ढाई लाख रु की रिश्वत की मांग की जा रही है , जिसका सत्यापन कराया गया उसमे यह भी पाया गया की आरोपी परिवादी से एक लाख रु की रिश्वत पहले ले चुका था अभी डेढ़ लाख रु की मांग की जा रही है ,इस पर एसीबी ने जाल बिछाकर सोमवार शाम को परिवादी को डेढ़ लाख रु की राशि के साथ उसके बताए स्थान पर भेज इस कार्यवाही को अंजाम दिया , आरोपी ने परिवादी को अंबेडकर नगर अलवर आवास के बस स्टॉप के पास पैसे लेकर आने को कहा ,जैसे ही आरोपी दिव्यांक ने रिश्वत की राशि लेकर पेंट की जेब में रखी पहले से तैयार टीम ने उसे धर दबोचा ।
एसीबी टीम ने आरोपी के घर की जब तलाशी ली तो उसके घर ने नोटो की गड्डियां इतनी मिली की गिनने के लिए एसीबी को मशीन मंगानी पड़ी , इस तलाशी में 55लाख रु नकद ,सोने चांदी के आभूषण ,दो प्लॉट के कागजात मिले है , आरोपी पी एच डी में ठेकेदारों से बिल पास करने की एवज में तीन प्रतिशत कमीशन वसूला करता था ।
एसीबी की कार्यवाही के दौरान ए एएसपी बलराम मीणा ने बताया आरोपी ने करीब 22लाख रु के बकाया बिलों के भुगतान के लिए रिश्वत की मांग की थी ,पी एच डी के एक्स ई एन दिव्यांक त्यागी को डेढ़ लाख रु की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
आरोपी दिव्यांक मूल रूप से यूपी का रहने वाला है उसके पिता नीलेंद्र आटे की चक्की चलाते थे अपनी मेहनत की कमाई से पढ़ा लिखा कर काबिल बनाया लेकिन वह भ्रष्टाचारी बन गया उसकी पत्नी विभा विभा शर्मा भी जलदाय विभाग अलवर में अतिरिक्त मुख्य अभियंता एन सी आर कार्यालय में ए ई एन पद पर कार्यरत है । मंगलवार को आरोपी को एसीबी कोर्ट में पेश किया जहा से उसे 14 दिन के लिए जेल भेजा गया