Loading...

Stvnews Online

#Video #क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राज्य #वायरल विडियो #हेल्थ एंड फिटनेस

Ayodhya Rape Case में DNA Test की मांग पर अड़े Akhilesh Yadav । Yogi Adityanath

आज इस खबर में उस दर्दनाक घटना की बात जिसने फिर एक बार सबको झकझोर कर रख दिया है , मामला एक नाबालिग से गैंगरेप में हुई हैवानियत का है , सबसे बड़ी बात है बच्ची की उम्र मात्र 12 साल है , जिसे सामूहिक दुष्कर्म के बाद नग्न अवस्था में पास के खेत में पटक दिया गया था , इस घटना के 75 दिन बाद यह मामला इसलिए सामने आया की वह बच्ची गर्भवती हो गई थी , मामला पुलिस तक पहुंचा तो आरोपियों की भी पहचान हुई जिसमे एक आरोपी समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का साथी मोईद खान और उसका नौकर राजू खां पाए गए , पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन राजनैतिक संरक्षण में पल रहे ऐसे लोगो के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्य सख्त संदेश देने का प्रयास किया , आरोपी के अवैध निर्माणों पर तुरंत बुलडोजर की कार्यवाही करवा दी , आपको एक बार फिर बताते है क्या था पूरा मामला

घटना अयोध्या के थाना क्षेत्र पूराकलंदर की है। यहाँ के चौकी क्षेत्र भदरसा में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान की बेकरी की दुकान है। यहीं पर एक ओबीसी समुदाय की एक मजदूर महिला और उनकी 12 वर्षीया नाबालिग बेटी रहती है। लगभग 75 दिन पहले पीड़िता अपनी माँ के साथ मजदूरी कर के लौट रही थी। तभी रास्ते में मोईद की दुकान में काम करने वाले नौकर राजू खाँ ने पीड़िता को टोस्ट लेने के लिए अपनी दुकान पर बुलाया। लड़की पहले भी मोईद की दुकान पर आती जाती रही थी इसीलिए वो विश्वास कर के वहाँ चली गई।
बताया जा रहा है कि दुकान में राजू और उसके मालिक मोईद ने पीड़िता से सामूहिक दुष्कर्म किया। इसी दौरान आरोपितों द्वारा रेप का वीडियो भी बना लिया गया। किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी गई। बाद में इसी वीडियो से डरा-धमका कर पीड़िता से 2 महीने तक दोनों आरोपितों ने गैंगरेप किया। इस वजह से पीड़िता गर्भवती हो गई। लड़की के पेट में दर्द होने पर माँ को शक हुआ। जब यह बात लड़की की माँ को पता चली तो उसने पूरी वजह पूछी। पीड़िता ने सारी बात अपनी माँ को बता दी। आखिरकार मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई।

आरोपी मुईद खान सपा सांसद अवधेश प्रसाद की टीम का मेंबर है , वह अक्सर उनके साथ खाता पीता ,उठता बैठता है , मामला पूरे देश की मीडिया में सुर्खियों में बन गया , इस मामले पर जांच में डीएनए टेस्ट की मांग भी उठाई गई है ,साथ ही उस बच्ची की हालत को देखते हुए न्यायालय के निर्देश पर डॉक्टर्स की निगरानी में उसका गर्भपात करा दिया गया है , आगे की जांच अभी चल रही है ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी को इस मामले पर जवाब देते हुए नाबालिग लड़की से रेप करने वाले अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद के करीबी मोईद खान और अधिवक्ता की हत्या करवाने वाले हरदोई के पूर्व सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव का भी जिक्र किया।
सीएम योगी ने सदन में समाजवादी पार्टी को जवाब देते हुए कहा, “ये अपराधी समाज के सबसे बड़े कलंक हैं, कोढ़ हैं और इस कोढ़ को जब तक हटाएँगे नहीं, तब तक उत्तर प्रदेश की स्थिति को ठीक करने में कठिनाई होगी।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अयोध्या का ये मामला है। इसका अपराधी मोईद खान समाजवादी पार्टी का नेता है। अयोध्या के सांसद की टीम का सदस्य है। 12 वर्षीय एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के कृत्य में शामिल पाया गया है। अभी तक समाजवादी पार्टी ने उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। अब क्या कोई समाजवादी पार्टी का नाम भी ना बोले?”
यह एक अति पिछड़ी जाति की बालिका से जुड़ा हुआ मामला है। आरोपी इतनी घटिया हरकत में संलिप्त हैं, इसके बावजूद भी समाजवादी पार्टी द्वारा इसे हल्केपन से लेने का काम होता है।”

फिर एक बार आपको बता दे की समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान और उसके नौकर राजू खान पर नाबालिग लड़की से बलात्कार आरोप लगा है। मजदूर परिवार की पीड़िता का अश्लील वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल भी किया गया। पुलिस ने केस दर्ज करके मोईद खान और उसके नौकर राजू को गिरफ्तार कर लिया है। जिस सपा नेता मोईद खान पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा है उसी के घर में लगभग 12 साल से पुलिस चौकी चल रही थी। इन पर बेकरी में बच्ची को टोस्ट देने के बहाने बुलाकर बच्ची से सामूहिक ब्लातकार किया और उसकी अश्लील वीडियो फोटो बनाकर दो माह तक धमकाते हुए अनेकों बार बलात्कार किया गया जिससे वह 12 साल की बच्ची गर्भवती हो गई ,फिलहाल दोनो आरोपी जेल में है ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *