किशनगढ़बास
रूंध में गोकशी पर पूर्व विधायक ने लगाए गम्भीर आरोप
किशनगढ़बास थाना अंतर्गत रूंध गिदावडा में सामने आये गोकशी मामले में लगातार कार्यवाही जारी है जहां शुरुआती दौर में रेंज आई जी ने थाना अधिकारी सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर पूरे थाने को लाइनहाजिर कर दिया था , पुलिस अब इस कार्यवाही में पांच आरोपियो को भी गिरफ्तार कर लिया है ।
इस मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हुए , यहां तक कि जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस प्रशासन की मिलीभगत व जानबूझ कर अनदेखी के आरोप भी लगे ।
पूर्व विधायक रामहेत यादव ने तत्कालीन एसपी , किशनगढ़बास थाना अधिकारी सहित उपखंड स्तर पर जिम्मेदार सभी विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग की….
उन्होंने कहा पिछले साढ़े तीन साल से एक ही थाने में लगे एसएचओ अमित चौधरी के लगे होने पर उन्होंने कहा अमित चौधरी पर विधायक और तत्कालीन एसपी का पूरा संरक्षण होने के आरोप लगाए ।उन्होंने पूरे मामले की एसआईटी से जांच की मांग की है ।
प्रेसवार्ता में मौजूद जय आहूजा ने कहा इस मामले में जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा जाएगा , साथ ही उन्होंने अलवर में गॉ मास के चेक करने के लिए लैब की स्थापना भी की जानी चाहिए….
इस दौरान उत्तर व दक्षिण भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता और उम्मेद सिंह भाया भी मौजूद रहे