पश्चिम बंगाल
परगना जिले के सन्देशखाली में हिंसा मामले में टीएमसी नेता गिरफ्तार
उत्तरी परगना जिले के संदेशखाली हिंसा में शामिल TMC नेता शिबू हाजरा (Shibu Hazra Arrested) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महिलाओं ने हाजरा पर यौन उत्पीड़न के भी आरोप लगाए हैं.
पश्चिम बंगाल संदेशखाली हिंसा मामले में मुख्य आरोपी शाहजहां शेख का करीबी शिबू हाजरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस का नेता और मामले का मुख्य आरोपी शाहजहां अभी भी फरार चल रहा है।
शिबू हाजरा को संदेशखाली हिंसा के मास्टरमाइंट शाहजहां शेख का करीबी माना जाता है. शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उतरी महिलाओं को जब शिबू हाजरा और उनके समर्थकों ने धमकाया था तो महिलाओं ने उसके अवैध पोल्ट्री फार्म में आग लगा दी थी. पुलिस ने संदेशखाली हिंसा के मामले दर्ज की गई FIR में सामूहिक दुष्कर्म की धारा जोड़े जाने के बाद शिबू हाजरा को अरेस्ट किया है.
लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल का सियासी पारा हाई हो गया है। संदेशखाली मामले को लेकर BJP समेत कई दलों के नेता बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं।