बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भले ही सीनियर सिटीजन की कैटेगरी में आने वाले हो भले ही अपनी बेटी की शादी कर दी हो लेकिन अपनी शादियों को लेकर आज भी वह सुर्खियों में है आपको बता दे आमिर खान खुद दो शादियां कर चुके है भले ही वह अपनी दो पत्नियों को तलाक दे चुके है लेकिन वह तीसरी शादी को लेकर भी चर्चाओं में है तो वही इस मामले में सोशल मीडिया पर भी ट्रॉल होते रहे है ।
आपको बता दे आमिर खान ने पहली शादी रीना दत्ता से रचाई तो वहीं दूसरी शादी किरण राव से रचाई थी , हालांकि तलाक के बाद भी उनका दोनों एक्स वाइफ के साथ फ्रेंडली बॉन्ड है। हाल ही में एक पॉडकास्ट में आमिर खान (Aamir Khan) से उनकी तीसरी शादी को लेकर सवाल किया तो आमिर ने कहा – ‘मैं अब 59 साल को हो गया हूं…मुझे नहीं लगता अब मैं दोबारा शादी कर पाऊंगा, थोड़ा मुश्किल लग रहा है। मेरी जिंदगी में इस वक्त बहुत सारे रिश्ते हैं…मैं हाल ही में फिर से अपनी फैमिली से जुड़ा हूं, मेरे बच्चे, भाई और बहनों से जुड़ा हु आज मैं उन लोगों के साथ खुश हूं जो मेरे करीब हैं। मैं बस एक बेहतर इंसान बनने के लिए काम कर रहा हूं।’
चर्चाओं की बात करे तो आमिर खान (Aamir Khan) का नाम दंगल एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के साथ जोड़ा जाता रहा है। कहा जाता है कि फातिमा की वजह से ही आमिर ने किरण से तलाक लिया था। और अक्सर दोनों को साथ में भी देखा जाता है। वह आमिर की बेटी इरा खान की शादी में भी नजर नहीं आई थीं। जबकि उन्हें अक्सर इरा के साथ देखा जाता था। वहीं कुछ समय पहले जब आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता के पिता यानी आमिर के ससुर का निधन हुआ था तब भी फातिमा सना शेख को रीना के घर देखा गया था। हालांकि अपने अफेयर की खबरों को आमिर और फातिमा दोनों ही खारिज कर चुके हैं। लेकिन बार-बार दोनों का साथ नजर आना फैंस को ये सोचने पर मजबूर कर देता है कि दोनों के बीच कुछ तो है ..खैर इस बॉलीवुड गॉसिप्स में आज इतना ही ….