अलवर
प्रधानमंत्री संवाद कार्यकम में शामिल रहे वन मंत्री संजय शर्मा , प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों से किया वर्चुअल संवाद…
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत दूसरे दौर के कैम्पो के समापन अवसर पर प्रदेश में विधानसभा स्तर पर प्रधानमंत्री लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसके तहत अलवर जिला प्रशासन द्वारा कम्पनी बाग में यह आयोजन किया , जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया , कार्यक्रम में वन मंत्री एवं अलवर शहर विधायक संजय शर्मा , जिला कलक्टर आशीष गुप्ता , निगम महापौर घनश्याम गुर्जर और नगर निगम आयुक्त मनीष फौजदार मौजूद रहे । कार्यक्रम के मुख्यातिथि
वन मंत्री संजय शर्मा सहित अन्य अतिथियो का स्वागत किया गया , साथ ही वन मंत्री संजय शर्मा के जन्मदिन के मौके पर जिला कलक्टर ने उन्हें बधाई देते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किये । इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा से जुड़े पदाधिकारी व समर्थकों की भी उपस्थिति देखी गई ।
वन मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे , साथ ही उन्होंने दावा किया राजस्थान में लोकसभा की सभी 25 सीट पर कमल के फूल फिर खिलेंगे जो प्रधानमंत्री जी भेंट करेंगे
वही कोटा में हुई कोचिंग सेन्टरव के अंदर छात्र गैंगरेप मामले पर शर्मा बोले समाज में मानसिक परिवर्तन की आवयश्कता है , लोग मोबाइलों पर अश्लील वीडियो देख रहे हैं , उन्होंने कहा मैंने पहले भी जिस भारत सरकार से सोशल मीडिया से अश्लील सामग्री हटवाने की मांग की थी ।
भिवाड़ी में बालिका के साथ हुए दुष्कर्म मामले में मंत्री ने कहा कि वह बालिका से अस्पताल में जाकर मिलेंगे और परिजनों से बात कर घटना की जानकारी करेंगे