रिपोर्ट- चंदन कुमार कश्यप
गढ़वा. झारखंड के गढ़वा में लुटेरों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मामला शहर के मेन रोड से जुड़ा है जहां स्थित रूप अलंकार ज्वेलर्स में तीन अज्ञात लुटेरों ने हथियार के बल पर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया. दुकान में ग्राहक बनकर आये लुटेरों ने इस घटना को बड़ी आसानी से अंजाम दिया. पहले दो लुटेरे दुकान में कस्मटर बनकर घुसे. इस दौरान दुकान के स्टाफ ने जब ज्वेलरी सामने रखा तो तीसरे लुटेरे की धमक हथियार के साथ हुई और हथियार के बल पर गहने लूटकर सभी चलते बने. लूट की इस घटना को अंजाम देकर भाग रहे लुटेरों ने जाते-जाते फायरिंग भी की और चार राउंड गोलियां चलाई.
लुटेरों ने दुकान से लगभग तीन किलो सोना यानि लगभग डेढ़ करोड़ रूपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है. जिले मे यह लूट की अब तक की सबसे बड़ी घटना बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक पाण्डेय ने एसडीपीओ नीरज तिवारी के नेतृत्व एक एसआईटी का गठन कर दिया है. पुलिस को कई अहम सुराग मिलने का भी अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल मौके से एफएसएल की टीम के द्वारा फिंगर प्रिंट सहित कई सबूत जुटाए हैं.
पुलिस को घटना स्थल से खोखा भी बरामद हुआ है. पीड़ित दुकानदार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों ने मेरी दुकान लूट ली. घटना के बाद चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष बबलू पटवा ने कहा कि व्यवसाइयों को सुरक्षा मिलनी चाहिए. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ये लूट की बड़ी घटना है. घटना की जानकारी देते हुए एसपी दीपक पाण्डेय ने कहा कि अभी हमलोग जांच कर रहे हैं. बहुत जल्द ही इस मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा.
.
Tags: Crime News, Jharkhand news, Looting, Looting and robbery
FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 09:16 IST