लोकसभा चुनावों के छठे चरण में हरियाणा की सभी दस सीटों पर भी मतदान 25 मई यानी शनिवार को चल रहे है , यहां सभी दस लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा रहा है , लेकिन अब 2024 के लोकसभा चुनावों में कुछ सीटो पर समीकरण बदले बदले नजर आ रहे है , कही कांटे की टक्कर है तो कही जाटों की तल्खी भी सर चढ़ कर बोल रही है , एक तरफ भाजपा कोशिश में जुटी है एक बार फिर दस की दस सीटो पर जीत हासिल कर सके लेकिन कुछ समय पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर पूरी कैबिनेट के बदल डालने और कई सांसदों के टिकिट कटने से भाजपा में गुटबाजी और नाराजगी देखी जा रही है , यही हाल कोंग्रेस में भी है यहां भी कोंग्रेस में भूपेंद्र हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला ,कुमारी शैलजा और किरण चौधरी के बीच विवाद किसी से छुपे नही है , उधर जेजेपी और इनेलो भी दम लगा रहे है । यहां भाजपा हिंदुत्व और विकास के नाम पर फिर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के प्रयास में जुटी है तो वही कोंग्रेस न्याय संकल्प के साथ किसान आंदोलन ,पहलवानों से बदसलूकी जैसे मामलों को मुद्दा बना रही है
ऐसे में हरियाणा की दस लोकसभा सीटों पर क्या है समीकरण डालते है एक नजर ।