रामगढ़ ,भाजपा के लिए रामगढ़ चुनाव में नई चुनौती बने जय आहूजा, टिकिट कटने से खफा जय आहूजा के नजर बगावती सुर ,पिछले चुनाव में भाजपा के बागी को टिकिट मिलने से खफा हुए आहूजा
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए भले ही भाजपा ने सुखवंत सिंह को उम्मीदवार बना दिया हो लेकिन टिकिट कटने से खफा जय आहूजा के बगावती सुर सामने आने लगे है ,दरअसल 11माह पहले हुए विधानसभा चुनावो में भाजपा ने सुखवंत सिंह का टिकिट काटकर जय आहूजा को प्रत्याशी बनाया था लेकिन सुखवंत सिंह ने भाजपा से बगावत कर आजाद समाज पार्टी के बैनर पर चुनाव लड़ा हालांकि सुखवंत चुनाव तो नहीं जीत पाए लेकिन इसका नुकसान जय आहूजा को हुआ और वह चुनाव हार गए , उसके बाद सुखवंत फिर पार्टी में आ गए और इस बार उपचुनाव में पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बना दिया है , सुखवंत सिंह के नाम के ऐलान के बाद जय आहूजा सहित उनके समर्थकों में भारी आक्रोश बना हुआ है , रामगढ़ कस्बे में एक मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें काफी संख्या में जय के समर्थक इक्कठा हुए और आक्रोश जताया इस दौरान आहूजा ने कहा झूठ , मक्कारी और लपट का जवाब आप सबको देना है ,
जय आहूजा और उनकी पत्नी भी भावुक हो गए ।
इतना ही नहीं वहा मौजूद उनके समर्थकों ने भी एक ही सुर में कहा हमारा नेता जय आहूजा है जिन्होंने हमेशा हमारा और हमारे परिवार के लिए जो इन्होंने किया है वह कोई नहीं कर सकता ,कई समर्थक रोने तक लग गए ,इस दौरान जय आहूजा और उनकी पत्नी भी भावुक हो गए ।