Loading...

Stvnews Online

#अध्यात्म #देश-दुनिया #मनोरंजन / लाइफस्टाइल #राजस्थान #राज्य

राजस्थान की धरा पर आध्यात्मिक चेतना का दिव्य संचार मानवता और युवा ऊर्जा के संग…

परम श्रद्धेय सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राज पिता रमित जी की पवन छत्र छाया में16 फरवरी को उदयपुर में गुजरात और राजस्थान का संयुक्त राज्य स्तरीय निरंकारी संत समागम भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है। इस दिव्य अवसर पर राजस्थान की धरा पर आध्यात्मिक चेतना का दिव्य संचार मानवता और युवा ऊर्जा के साथ श्रद्धालु भक्तों में अपार श्रद्धा और उल्लास का संचार हो रहा है समर्पित भक्तगण तन, मन और धन से इस आयोजन की तैयारियो में तल्लीन है।

प्रेस एवं पब्लिसिटी विभाग
संत निरंकारी मंडल अलवर से
अमृत खत्री ने बताया इस पावन संत समागम में राजस्थान, पंजाब ,दिल्ली, हरियाणा तथा आसपास के राज्यों से भी युवा श्रद्धालु बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं राजस्थान की धरा पर प्रेम, शांति और एकता की दिव्य धारा प्रवाहित होगी जो संपूर्ण मानवता को आध्यात्मिक जागरण की ओर प्रेरित करेगी। सद्गुरु माता जी की दिव्य वाणी से श्रद्धालु भक्त सद्भाव समर्पण और आत्मिक उत्थान का अमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर राजस्थान, गुजरात आसपास के क्षेत्रों तथा ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में भक्तजन एकत्रित होकर इस दिव्य समागम में
उपस्थित होंगे और सत्संग की मधुर आनंद का रसपान करेंगे

इस संत समागम से युवाओं को प्रेरित करने और उनकी सकारात्मक ऊर्जा को रचनात्मक दिशा प्रदान करने के उद्देश्य से निरंकारी यूथ सिंपोजियम का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में राजस्थान , गुजरात एवं अन्य राज्यों के युवा श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया यह सिंपोजियम केवल एक कार्यक्रम भर नहीं था ,अपितु इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को आध्यात्मिकता से जोड़ते हुए उनमें सेवा एकता और समर्पण की सच्ची भावना को जागृत करना था।
निसंदेह आध्यात्मिक शांति, प्रेम और विश्व बंधुत्व का यह दिव्य संगम भक्तों एवं आने वाली अनुयायियों के जीवन को सार्थकता प्रदान करेगा ।जहां हर हृदय सेवा समर्पण और सत्य की भावना से ओत-प्रोत होकर आत्मिक आनंद की दिव्य अनुभूति करेगा।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *