Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़

महिला दारोगा पर बिगड़ी थानेदार की नीयत, पहले रेप फिर ब्लैकमेल, जानें कुकर्म की पूरी कहानी patna police news sho raped-lady sub inspector did blackmailed too victim allegation on his senior sho – News18 हिंदी

पटना. बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है. पटना के जक्कनपुर थाना में तैनात महिला दारोगा का यौन शोषण किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यौन शोषण करने वाला कोई और नहीं थाने का थानेदार ही है. दरअसल जक्कनपुर थाने में तैनात दलित महिला दारोगा ने थानेदार सुदामा कुमार सिंह पर यौन शोषण और मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि न्यूड वीडियो बनाकर थानेदार ब्लैकमेल करता था.

इस दौरान वह प्रेग्नेंट हुई तो गर्भपात भी करवा दिया. अब महिला दारोगा ने पटना के ही एससी-एसटी थाने में केस दर्ज कराया है. मामले की छानबीन कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पीड़ित महिला दारोगा ने थाने के अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग को भी आवेदन की एक कॉपी भेजकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला दारोगा जक्कनपुर थाने में ही पदस्थापित है. महिला दारोगा ने लिखित शिकायत में कहा है कि जक्कनपुर थानेदार सुदामा सिंह ड्यूटी और दूसरे काम के लिए प्रताड़ित करता रहता था. मैं अनुसूचित जाति से हूं. थानाध्यक्ष अपने आवास पर आने के लिए दबाव बनाता था. बोलता था कि मेरे कहने के अनुसार काम करो नहीं तो काम में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड करवा दूंगा.

महिला दारोगा का यह भी आरोप है कि थानेदार यह धमकी देने लगा कि मेरी पहुंच वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ सभी सीनियर अफसर तक है. मैं नौकरी बचाने के डर से उसके आवास पर चली गई. यहां पर उसने मुझे कॉफी पीने के लिए दिया. महिला दारोगा का आरोप है कि मैं सोफे पर बैठकर कॉफी पी रही थी. कॉफी पीने के बाद में बेहोश हो गई. जब मुझे होश आया तो मैं थानेदार के पलंग पर न्यूड हालत में थी. मैं खुद को देखकर रोने लगी और इतने में ही थानेदार सुदामा प्रसाद सिंह ने मेरा अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू हो गया.

थानेदार धमकी देता था कि किसी को कुछ बताया तो वीडियो तुम्हारे पति को भेज दूंगा. अब जैसा मैं कहता हूं वैसा ही करो. महिला दारोगा का आरोप है कि धकी देकर सुदामा कुमार सिंह मेरे साथ जक्कनपुर थाना कैंपस स्थित आवास पर शारीरिक संबंध बनाता रहा. अश्लील वीडियो के वायरल होने के डर से मैं इस बात की जानकारी किसी को नहीं दे पाई. मैं काफी भयभीत रहती थी कि कहीं मेरी नौकरी ही ना चली जाए.

महिला दारोगा का आरोप है कि इस बीच में गर्भवती हो गई लेकिन 15 सितंबर 2023 को सुदामा सिंह ने मेरा गर्भपात भी करा दिया. महिला दारोगा के सनसनीखेज आरोपों के बाद पटना पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. हालांकि आरोपी थानेदार सुदामा प्रसाद का ट्रांसफर पटना से सहरसा कर दिया गया है. फिलहाल पटना पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने दर्ज प्राथमिकी को लेकर चुप्पी साध ली है.

Tags: Bihar News, Crime News, PATNA NEWS

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *