कोर्ट में विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराने की याचिका की दाखिल
कट्टर हिंदूवादी नेता की छवि वाले जयपुर के हवामहल विधानसभा से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ मुस्लिम समुदाय कोर्ट पहुंच कर कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने की याचिका दर्ज की है , बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ FIR दर्ज करवाने के लिए कोर्ट में अपील के बाद जयपुर महानगर द्वितीय -14 के न्यायिक मजिस्ट्रेट आयुषी गोयल ने कहा कि इस परिवाद की जांच वह खुद करेंगीं इस मामले में शिया समुदाय को कुछ और सुबूतों के साथ 28 नवंबर को सुनवाई के लिए फिर से बुलाया गया है…
दरअसल, शिया समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया है कि जयपुर के बास बदनपुरा के इमामबाड़े में बीजेपी विधायक जबरन घुस गए जहां पर नमाज पढ़ रही महिलाओं से बदतमीजी की गई. उन्होंने आरोप लगाया गया है कि बीजेपी विधायक ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे वहां मौजूद महिलाएं और बच्चे डर गए. जब उन्हें जूता खोलने के लिए कहा गया तो मना कर दिया और वहां पर लगी वक्फ की संपत्ति के लगे बोर्ड को उखाड़ फेंक दिया गया ,
इसके अलावा कोर्ट में दायर परिवाद में यह आरोप भी लगाया गया है कि बीजेपी विधायक ने इस पूरे घटनाक्रम का सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण भी किया था ताकि समाज में नफरत फैले. आरोप है कि 26 अगस्त को जब मुस्लिम समुदाय की तरफ से ताजिया निकाला जा रहा था, तब भी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने गलत टिप्पणी की थी. इस घटना को लेकर थाने में शिकायत दी गई थी, मगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है…
अब शिया मुसलमानों की इस याचिका पर कोर्ट द्वारा 28 नवम्बर को सुनवाई होनी है..