अलवर में सदर थाना क्षेत्र के तुलेडा गांव में दस अक्टूबर को दिल्ली के द्वारका थाना से आई पुलिस साइबर अपराध के मामले में टिंडा जाटव पुत्र भंवर दास जाटव को गिरफ्तार का कर के ले गई थी जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था , लेकिन टिंडा के 14अक्टूबर के जेल में आत्महत्या करने की खबर आई जिससे परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया और इस मामले में दिल्ली पुलिस के खिलाफ अलवर में सदर थाने पर प्रदर्शन करते हुए हत्या का मामला दर्ज करने के साथ ही दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई इस दौरान एएसपी डॉक्टर प्रियंका रघुवंशी ने समझाइश कर मामला शांत कराया लेकिन बुधवार शाम जब युवक के शव के अलवर पहुंचने की खबर पहुंची तो बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन गांव में इक्कठा हो गए , वही सूचना पर सदर थाना पुलिस सहित भारी पुलिस जाब्ता भी मौके पर मौजूद रहा इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों में धक्कामुक्की हुई ।
तिहाड़ जेल में टिंडा द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद शव का दीनदयाल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर हरीनगर थाने में मामला भी दर्ज कराया गया , शव को परिजन सहित सरपंच बब्बल यादव करीब रात 9 बजे गांव पहुंचे यहां सरपंच ने बताया द्वारका पुलिस दस अक्टूबर को टिंडा को लेकर गई थी लेकिन तिहाड़ जेल में उसके द्वारा आत्महत्या करने की खबर आई थी वहा लाश लेने पहुंचे थे वहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया और मजिस्ट्रेट सहित चार लोगों की जांच कमेटी बनाई है ,बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुसाइड का पता चल पाएगा ।
इस दौरान यहां मौजूद सदर थाना अधिकारी अरुण पुनिया ने बताया तुलेड़ा से युवक को दिल्ली पुलिस लेकर गई थी , वहा दुर्घटना या अकस्मात उसकी मौत हो गई थी शव अलवर लाया गया है लॉ एंड ऑर्डर को ध्यान में रखते हुए एहतियातन जाब्ता लगाया गया है परिजन दाह संस्कार कर रहे है ।
तिहाड़ जेल में आत्महत्या मामले आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम और जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी ।