विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होते हुए कहा ” जहां धर्म की जय, वहां विधर्मियों का होता है नाश।
तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी ने आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तिजारा कार्यालय व बाबा नरसिंह दास आश्रम टपूकड़ा में आमजन से मिलते हुए उनकी जन समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने
बिजली पानी सड़क सहित अन्य समस्याओं से संबंधित प्राप्त परिवादों के निस्तारण के संबंध में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस दौरान उन्होंने भिवाड़ी और टपूकड़ा में आयोजित देवी दुर्गा जागरण और रामलीला मंचन कार्यक्रमों में उपस्थित होते हुए कहा कि धर्म की जय और अधर्म के विनाश के लिए ही देवी देवता ने मनुष्य रूप में अवतरित हुए। जगत जननी मां दुर्गा और प्रभु श्री राम की लीला हमारे जीवन से जुड़ी हुई है जो हमें धर्म के प्रति दृढ़ रहते हुए सकल लोक कल्याण के व अधर्मियों और पापियों के विनाश के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि समय आने पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने भी धर्म की स्थापना के लिए बुराइयों के प्रतीक रावण का संहार किया इसी प्रकार मांँ दुर्गा ने विभिन्न स्वरूपों में शुंभ निशुंभ मधु कैटभ जैसे दुर्दांत राक्षसों का संहार करते हुए सकल ब्रह्मांड का कल्याण किया।
हम सभी को देवी देवताओं के प्रसंगो से प्रेरणा लेते हुए यथाशक्ति हमारी सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने और संरक्षण के लिए कार्य करना चाहिए, सनातन संस्कृति से ही हमारा अस्तित्व है यदि संस्कृति और धर्म नष्ट हो जाएगा तो हमारा अस्तित्व भी नहीं बचेगा।