Loading...

Stvnews Online

#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राजस्थान #राज्य

जोधपुर : अनिता चौधरी हत्याकांड में न्याय के लिए सड़को पर उतरे हनुमान बेनीवाल

अनिता चौधरी हत्याकांड में न्याय के लिए सड़को पर उतरे हनुमान बेनीवाल

राजस्थान के जोधपुर में बहुचर्चित ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड मामले नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी जोधपुर पहुंचे उन्होंने इस पूरे मामले में सीबीआई की जांच की मांग की है ।

अनिता चौधरी हत्याकांड में न्याय के लिए सड़को पर उतरे हनुमान बेनीवाल

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर में प्रदर्शन के दौरान कहा ‘अनीता चौधरी की निर्मम हत्या की गई और इस मर्डर की गुत्थी अभी तक उलझी हुई है इस कांड में जो भी शामिल है उसकी जांच होनी चाहिए , इस हत्या में कई लोगों का हाथ है और इसमें बीजेपी के नेता भी शामिल हैं. इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए और परिजनों को मुआवजा देना चाहिए.

बेनीवाल ने इस दौरान कहा यहां तैनात डीसीपी, एसीपी और थानाधिकारी को एपीओ या सस्पेंड किया जाना चाहिए ,

बेनीवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा राजस्थान की गूंगी बहरी सरकार उपचुनाव जीतने में लगी थी. उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. चुनाव के बीच प्रदेश में हत्या और काइम हुआ, लेकिन सरकार जनता को भूल गई.

अब हमने मन बना लिया है. हम अब आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हैं. अगर मांगे नहीं मानी गई तो हम 2 लाख लोगों के साथ सड़क पर उतरेंगे और पूरा राजस्थान जाम कर देंगे. अगर परिजनों की मांग नहीं मानी गई तो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे. अगर सड़क पर यह जल-जला उतर गया गया तो आपको पता नहीं क्या होने वाला है.

आपको बता दे पिछले दिनों जोधपुर में अनीता चौधरी जो ब्यूटी पार्लर चलाती थे जिसकी हत्या गुलामुदीन नामक व्यक्ति ने निर्ममता से हत्या कर शव के टुकड़े टुकड़े कर जमीन में गाड़ दिया था , पुलिस ने आरोपी की पत्नी आबिदा की निशानदेही पर शव को उसके घर के पीछे जमीन खुदवा कर निकलवाया था वही आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया था अब इस मामले परिजनों को आर्थिक मुआवजा और सीबीआई की जांच की मांग उठ रही है ।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *