जालौर जिले के भीनमाल कस्बे में जुजाणी रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर भारतीय व विदेशी युवतियों से अनैतिक कृत्य करवाए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मार थाईलैंड निवासी दो विदेशी युवतियों सहित कुल 8 को गिरफ्तार किया है।
एसपी ज्ञान चन्द्र यादव ने बताया कि बुधवार को भीनमाल कस्बे में जुजाणी रोड पर स्थित मिलन स्पा सेंटर पर भारतीय एवं विदेशी युवतियों से अनैतिक कार्य कराये जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा व सीओ अन्नराज राजपुरोहित के सुपरविजन एवं एसएचओ रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में टीम गठित कर दबिश दी गई।
सन्दिग्ध गतिविधियों व अनैतिक कार्य में लिप्त होने की संभावना के मध्य नजर चार युवक व चार युवतियों को धारा 126 व 170 बीएनएस में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के पहुंचने पर कोई बाथरूम में बंद हो गया तो किसी ने स्पा सेंटर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया , पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर कार्यवाही को अंजाम दिया , यहां लडकिया और लड़के संदिग्ध अवस्था में पाए गए जिन्हे गिरफ्तार किया गया ,पुलिस की कार्यवाही के बाद वहां मौजूद लडकिया रोने लगी , वही स्पा सेंटर के बाहर भी भारी भीड़ जमा हो गई ।
इस कार्रवाई में थाना भीनमाल से एसएचओ रामेश्वर भाटी, हेड कांस्टेबल पुनमा राम, कांस्टेबल दिनेश कुमार , दिनेश कुमार , राजेन्द्र बेनिवाल एवं महिला कांस्टेबल मफी व श्रवणी शामिल थे ।