Loading...

Stvnews Online

#देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राज्य #रियलस्टेट

गुजरात : भारत के सबसे लंबे केबल पुल का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन….

देश के सबसे लंबे इस केबल पुल सुदर्शन सेतु ओखा मुख्य भूमि और बेट द्वारका को जोड़ने वाले पुल की लंबाई लगभग 2.32 किमी है यह देश का सबसे लंबा केबल पुल है । इसकी लागत करीब 980 करोड़ रु बताई जा रही है ।

प्रधानमंत्री डिजिटल वर्चुअल माध्यम से मंगलगिरी (आंध्र प्रदेश), बठिंडा (पंजाब), रायबरेली (उत्तर प्रदेश), और कल्याणी (पश्चिम बंगाल) स्थित चार अन्य नवनिर्मित एम्स का उद्घाटन कर रहे है । इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी राज्य और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई), रेलवे, ऊर्जा और पेट्रो रसायन, सड़क एवं भवन, बंदरगाह और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जैसे केंद्रीय विभागों की 48,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम भी शामिल है, इनमें से 35,700 करोड़ रुपये की परियोजनाएं गुजरात के लिए हैं, जबकि शेष अन्य राज्यों के लिए हैं।

0

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *